ब्रेकिंग: उधम सिंह नगर को मिली बड़ी सफलता, 12 वर्षो से फरार चल रहे 10,000 के इनामी अभियुक्त को नानकमत्ता पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार !

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर( विशेष संवाददाता)l जनपद उधम सिंह नगर को मिली बड़ी सफलता 12 वर्षो से फरार चल रहे 10,000 के इनामी अभियुक्त को नानकमत्ता पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार।
वर्ष 1995 में आपसी विवाद के चलते जरनैल सिह पुत्र बजारा सिंह निवासी बिचई थाना नानकमत्ता आदि ने मक्खन सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी बिचई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस सम्बन्ध में थाना नानकमत्ता में मुकदमा एफआईआर नंबर 310 / 1995 धारा 302 / 34 भादवि पंजीकृत कर जरनैल सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर • जिला कारागार हल्द्वानी भेजा गया था। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा जरनैल सिंह उपरोक्त आदि को सिद्धदोष किया गया था। जिसकी अपील जरनैल सिंह आदि द्वारा माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में कर जमानत प्राप्त की गयी थी। जिस अपील को माननीय न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया था। उक्त सूचना प्राप्त होते ही जरनैल सिह उपरोक्त अपने पूरे परिवार के साथ नानकमत्ता से पलायन कर फरार हो गया था।

जरनैल सिंह उपरोक्त करीब 12 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था। मा० जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा जरनैल सिंह उपरोक्त के गिरफ्तारी वारण्ट जारी किए गये थे व पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा जरनैल सिंह उपरोक्त को 10000/-रूपये का ईनामी घोषित कर ठोस कार्यवाही के आदेश दिये गये। पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी , खटीमा के निर्देशन में टीम का गठन कर थाना नानकमत्ता प्रभारी के०सी० आर्या को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष नानकमत्ता द्वारा मुखबिर मामूर कर सुरागरसी- पतारसी कर जानकारी प्राप्त की गयी कि जरनैल सिह उपरोक्त अपने परिवार के साथ आभोर फाजिल्का पंजाब में निवास कर रहा है। जिस सूचना पर उच्चाधिकारीगण के आदेश पर उ0नि0 जावेद मलिक, का0 300 आसिफ हुसैन व कानि० 98 नवनीत कुमार को उक्त ईनामी की तलाश व गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया।

उ0नि0 जावेद मलिक, कानि0 300 आसिफ़ हुसैन व कानि० 98 नवनीत कुमार द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर 22 फरवरी को जरनैल सिंह पुत्र बंजारा सिंह निवासी बिचई थाना नानकमत्ता उम्र 58 वर्ष को उसके हाल पते ग्राम कडक्का सिंह डांडी थाना सिटी-1 तहसील आभोर जिला फाजिल्का राज्य पंजाब से गिरफ्तार किया गया। उक्त वारंटी / ईनामी अपराधी जस्तैल सिंह उपरोक्त को माननीय न्यायालय पेश कर जिला कारागार हल्द्वानी भेजा जा रहा है।

नाम व पता ईनामी / वारंटी

जरनैल सिंह पुत्र बंजारा सिंह निवासी बिचई थाना नानकमत्ता उम्र 58 वर्ष हाल पता- ग्राम कडक्का सिंह डांडी थाना सिटी-1 तहसील आभोर जिला फाजिल्का राज्य पंजाब

पुलिस थानाध्यक्ष के० सी० आर्या 2. उ0नि0 जावेद मलिक

कानि0 300 आसिफ हुसैन 4. कानि0 98 नवनीत कुमारl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad