नैनीताल (विशेष संवाददाता)l परिक्षेत्र स्तर पर विभिन्न जनपदो मे मुख्यतः जनपद नैनीताल व जनपद उधमसिहनगर मे भूमि सम्बन्धित धोखाधडी कर आम जनमानस को भू-माफियाओ/सफेदपोश व्यक्तियो द्वारा धोखे मे रखकर, झूठे आश्वासन व फर्जी दस्तावेज दिखाकर व तैयार कर तथा दूसरे की भूमि को अपना बताकर एक ही प्लाट को विभिन्न व्यक्तियो को विक्रय कर आर्थिक हानि पहुचाँकर मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है । पीडित व्यक्तियो को कार्यवाही ना करने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जाता है, तथा मामले को निपटाने के लिए लगातार झूठे आश्वासन दिये जाते है , जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा उक्त प्रकरणो मे सर्तक दृष्टि व आवश्यक कार्यवाही हेतु परिक्षेत्रीय स्तर पर कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में एस0आई0टी0 गठित की गई है, इसके अतिरिक्त नौकरी का झाँसा देकर,विदेश भेजने के नाम पर,इन्शोरेंस,चिटफंड,एवं अन्य विभिन्न प्रकार की धोखाधडी के प्रकरणों में भी उक्त प्रकोष्ठ द्वारा पैनी दृष्टि रखी जा रही है, तथा संलिप्तता पाये जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी । भूमि प्रकरण या अन्य प्रकरणो के सम्बन्ध मे आमजनमानस द्वारा अपनी शिकायत परिक्षेत्रीय कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सीधे, डाक अथवा मेल आईडी – cokcrimebranch@gmail.com के माध्यम से प्रेषित की जा सकती है । किसी भी असुविधा हेतु दूरभाष न0 05946283601 पर किसी भी समय संपर्क कर सकते है। अथवा किसी भी कार्यदिवस में व्यक्तिगत रुप से उपस्थित हो सकते है । वहीं दूसरी ओर
✅ संपूर्ण मतगणना स्थल का स्वयं भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु एक प्लान समय से तैयार कर ले,जिसमें मतगणना स्थल के सभी बिंदु कवर हो जाए,जहां-जहां सुरक्षाकर्मी लगाए जाने है।
✅ मतगणना स्थल का संपूर्ण प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपाधीक्षक स्तर का नियुक्त किया जाए।
✅ मतगणना स्थल हेतु प्रत्येक कार्डन का प्रभारी राजपत्रित स्तर का हो।
✅ मतगणना स्थल पर आवागमन हेतु बनाए गए रास्तों पर समुचित पुलिस प्रबंध किया जाए,जहां डायवर्जन किया जाना है वहां डायवर्जन ड्यूटी लगाई जाए।
✅मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल को मतगणना से पूर्व भली-भांति ब्रीफ कर दिया जाए तथा जिला प्रशासन से जारी पास के संबंध में उनको अवगत करा दिया जाए, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश न करने पाये।
✅ मतगणना स्थल के आसपास राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की भीड़ रहती है इस कारण यातायात प्लान पहले से ही बना लिया जाए तथा प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्किंग की उचित व्यवस्था कर ली जाए।
✅ मतगणना एक महत्वपूर्ण ड्यूटी है जिसकी गोपनीयता बनाए रखना भी जरूरी है,ड्यूटी में लगे पुलिस बल को निर्देशित कर दें कि वह किसी भी राजनीतिक दल के संबंध में कोई प्रतिक्रिया न करें, पुलिस का कार्य शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है, मतगणना की प्रक्रिया में कोई भी पुलिसकर्मी हस्तक्षेप नहीं करेगा।
✅ मतगणना स्थल पर अभिसूचना इकाई के कर्मियों को ब्रीफ करने के पश्चात सूचना संकलन के लिए लगाया जाए।
✅ मतगणना एक लंबी प्रक्रिया है इसके लिए सभी जनपद शिफ्टवार ड्यूटी लगाएं।
✅ मतगणना के दौरान रुझान आने पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में प्रतिद्धन्दता रहती है,कतिपय असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भी प्रभावित कर सकते हैं,इसके लिए मतगणना स्थल के आसपास पर्याप्त पुलिस बल रखा जाए तथा रिजर्व में भी पुलिस बल रखा जाए ।कहीं भी भीड़ को एकत्र न होने दिया जाए इसके लिए शहर में मुख्य स्थानों पर ड्यूटी लगाई जाए।
✅ विजय जुलूस के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन कराया जाए।