बिग ब्रेकिंग उधम सिंह नगर: लाखों रुपए के प्रतिबंध इंजेक्शन के साथ एसओजी व एडीटीएफ ने माफिया को दबोचा#

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर विशेष संवाददाता पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीकक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा SOG / ADTF टीम को मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये थे। क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री परवेज अलि महोदय के निर्देशन में टीम द्वारा विगत रात्रि थाना रुद्रपुर क्षेत्र में बराङ कलोनी जाने वाले तिराहे के पास सघन चैकिंग अभियान चलाकर दौरान चेकिंग अभियुक्त कपिल गोयल उर्फ विक्की उर्फ संकट पुत्र प्रेम चन्द्र गोयल नि० इन्द्रा कालोनी गली न0 2 रुद्रपुर रुद्रपुर उधम सिंह नगर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 590 इन्जेक्शन प्रतिबंधित (कीमत करीब 01 लाख रुपये), 11250 रुपये नगद मय एक अदद मो० सा० बिना नम्बर के गिरफ्तार किया गया बरामदा माल की कीमत करीब रुपये आकी गयी है अभियुक्त कपिल गोयल उर्फ बिक्की द्वारा पूछताज में बताया कि उक्त नशीले इन्जेक्शन को वह सरफराज निवासी बिलारी उ0प्र0 से रुद्रपुर, ट्राजिट कैम्प में बेचने हेतु ट्राजिट कैम्प निवासी मोंटू सैनी के कहने पर खरीदकर लाया था। तथा बताया कि इजेक्शनों व दवाईयों को 800/रु0 प्रति सेट के हिसाब से बचते है।अभियुक्त के विरुद्ध थाना रुदपुर में 30नि0 कमलेश भट्ट की ओर से FIR NO-118/2002 U/S 21/60/8 NDPS ACT पंजीकृत कराया गया

गिरफ्तार अभियुक्त
कपिल गोयल उर्फ विक्की उर्फ संकट पुत्र प्रेम चन्द्र गोयल नि० इन्द्रा कालोनी गली न० 2 रुद्रपुर रुद्रपुर उधम सिंह

बरामद माल डायजापाम इन्जेक्शन – 79
•व्यूप्रीनोफाईन इन्जेक्शन-61
फिनरामीन मिथालेट (एविल) इन्जेक्शन 450
कुल 590 इन्जेक्शन (कीमत करीब 01 लाख रुपये) कुल 11250 रुपये नगद, केनरा बैंक की जमा पर्ची, आधार कार्ड, एक अदद फोन

पुलिस टीम

श्वेज अलि क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन रुद्रपुर, उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी SOG, उ0नि0 कमाल हसन प्रभारी ADTF, 30नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह SOG,30नि0 विकास चौधरीSOG, का0 दीपक कठैत ADTF, का0 राजेन्द्र कश्यप SOG, म0का0 अरुणा ADTF. म0का0कंचन ADTF इधर दूसरी और

141 नशीले इंजेक्शन के साथ दो अभियुक्तों के विरुद्ध थाना आईटीआई पुलिस ने की एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई

युवा पीढ़ी में लगातार बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकने तथा नशे के सौदागरों पर कड़ी लगाम लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में थाना आईटीआई पुलिस टीम द्वारा चेकिंग बरखेड़ी पंचायत घर के पास मोटरसाइकिल संख्या- UP- 21-BU- 1577 को रोककर चेक किया तो उस पर सवार सवार दो व्यक्तियों 1- मोहम्मद शानू पुत्र लाल मोहम्मद 2- वसीम पुत्र शकील निवासी ठाकुरद्वारा की तलाशी ली तो इनके कब्जे से 141 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद हुए जिस के संबंध में दोनों व्यक्तियों के पास कोई वैध लाइसेंस ना होने के कारण दोनों अभियुक्त गणों से पूछताछ की तो बताया कि वे लोग सुल्तानपुर पट्टी निवासी समीर नाम के व्यक्ति से नशीले इंजेक्शन लेकर काशीपुर ठाकुरद्वारा आदि क्षेत्र में युवा पीढ़ी को बेचते हैं और स्वयं भी नशे की इंजेक्शन लगाकर नशा करते हैं उपरोक्त दोनों अभियुक्त गण अवैध नशीले इंजेक्शन परिवहन कर क्रय विक्रय करते हैं अभियुक्तों के विरुद्ध थाना आईटीआई में FIR NO -88/ 2022 धारा- 8/ 22/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है जिन्हें समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा आईटीआई पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।

बरामदा माल
(कुल-141 नशीले इंजेक्शन)
1 – laborate Diazepam Injection IP Diazelab 2 ml (48 Injection)
2 – Bupine buprenorphine injection Ip ( 48 injection)
3 – Pheniramine maleate injection ip avil (45 injection)

नाम पता अभियुक्त
1 – मोहम्मद शानू पुत्र लाल मोहम्मद निवासी वार्ड नंबर 21, नई बस्ती ठाकुरद्वारा, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) उम्र 40 वर्ष
2 – वसीम पुत्र शकील निवासी वार्ड नंबर 22, नल्ला कॉलोनी, नई बस्ती ठाकुरद्वारा, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) उम्र 23 वर्ष

पुलिस टीम
1- श्री वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी काशीपुर
2- SI- राकेश कठायत थाना आईटीआई
3- कनि0 वीरेंद्र राणा
4- कानि0 उमेश तोमक्याल l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad