बिग ब्रेकिंग: चंपावत बारातियों से भरी मैक्स खाई में गिरी, 4 महिलाओं सहित 14 मारे, प्रातः 4:00 बजे की घटना$ गांव में कोहराम मचा# खुशियां मातम में तब्दील हुई%

खबर शेयर करें -

चम्पावत( अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l जनपद की सूखीढांग—डांडा—मिनार (एसडीएम) रोड पर सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया। बूडम के समीप बारात का एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार करीब 16 लोगों में से 14 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में चार महिलाएं भी हैं पुलिस व अन्य बचाव दल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। काफी गहरी खाई होेने के चलते शवों को सड़क तक पहुंचाने में ​दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को डांडा कनकनई क्षेत्र से एक बारात टनकपुर के एक धर्मशाला में गई थी। रात को लौटते वक्त बारात का वाहन बूडम के समीप गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि हादसा रात करीब 4 बजे के आसपास हुआ होगा। वाहन में करीब 16 लोग सवार थे। हादसे के बाद वाहन चालक व एक बारात घायल अवस्था में किसी तरह सड़क तक पहुंचे और आसपास के ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। पुलिस को लगभग तीन बजे इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस टीमें व अन्य बचाव दल मौके के लिए रवाना हुए। पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर वाहन में चालक सहित 16 लोग सवार थे। घायल चालक को लोहाघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि घायल ग्रामीण अपने गांव पहुंच गया था। उसे वहां से टनकपुर अस्पताल ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम व अन्य बचाव दल के लोग शवों को बाहर निकालने में जुटे हैं। वाहन के काफी नीचे गिरने की वजह से शवों को निकालने में खासी दिक्कतें हो रही हैं। रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी।

चम्पावत: कुमाऊं मंडल के चम्पावत जिले में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत की सूचना है। वाहन में 16 लोग सवार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है हादसा बुुड़म से लगभग तीन किलोमीटर आगे हुआ है।
बताया जाता है मैक्स वाहन संख्या-यूके 04,टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के आस-पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे। अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं। 14 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। यहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के बताए जा रहे हैं।

मृतक
लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह
केदार सिंह पुत्र दान सिंह
ईश्वर सिंह पुत्र फतेह सिंह
उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह
पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह
भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह
पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह
बसंती देवी
श्याम लाल पुत्र दानी राम
विजय लाल पुत्र ईश्वरी राम
हीरा सिंह पुत्र उमेद सिंह
बता दें की उत्तराखंड में सोमवार रात बड़ा हादसा हुआ। टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर मैक्स दुर्घटना में सवार 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चालक तथा एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। दुर्घटना बुुड़म से लगभग तीन किलोमीटर आगे हुई बताई जा रही है।अब तक मिली जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन संख्या-यूके 04,टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के आस-पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे। अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। गौरतलब है कि ककनई निवासी मनोज पुत्र लक्ष्मण सिंह पंचमुखी धर्मशाला टनकपुर हुई थी जहां से बरात लौट रही थी। दुर्घटना में चालक प्रकाश राम पुत्र हरीश राम, त्रिलोक राम पुत्र टीका राम गंभीर रूप से घायल हैं। हंसी खुशी गई बारात में घटना की सूचना मिलते ही खुशियां मातम में बदल गई हैं पूरे गांव में मातम छा गया हैl घटना कैसे हुई यह पुलिस जांच कर रही है उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी चित्र घटना कैसे घटीl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad