


हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर आज लाल कुआं मैं आज 10:18 बजे गुमटी इंडियन ऑयल डिपो बैंड के पास मुख्य हाईवे पर हल्द्वानी से बरेली जा रही कार (बलेनो- UP 15BY1299 एक डंपर oUK04CB7239 से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट कर रोड से नीचे गिर गई । मौके पर मौजूद पेट्रोलिंग पुलिस वाहन 112 में तैनात आरक्षी1049CP जीतेन्द्र सिंह व आरक्षी 267CP तरुण मेहता के द्वारा स्थानीय लोगो की मदद से कार में बैठे यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया तथा व्यक्तियों की जान बचाई जा सकी। उनके द्वारा सीट बेल्ट लगाई जाने के कारण भी जन हानि से बचा जा सका।मौके पर मौजूद पेट्रोलिंग पुलिस वाहन 112 में तैनात कॉन्स्टेबल तरुण मेहता व जितेंद्र सिंह ने त्वरित एक्शन लेते हुए स्थानीय लोगों की मदद से कार में बैठे यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला। कार में कालाढूंगी चकलुवा निवासी गुरमीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह उम्र 32 वर्ष ,हरमीत कौर पुत्री सत्येंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष ,गरिमा पुत्री हीरा सिंह उम्र 29 वर्ष सवार थे पुलिस व स्थानीय लोगों की तत्काल सहायता एवं सीट बेल्ट पहनने के चलते कार सवार सभी लोग सुरक्षित व सकुशल है। इधर दूसरी ओर एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस और स्थानीय जनता द्वारा तत्काल सहयोग करने पर सराहना करते हुए कहा कि कहीं पर भी किसी भी तरह की अप्रिय घटना होती है मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए तुरंत मदद करें। उन्होंने कहा उक्त दुर्घटना में तत्काल सहयोग के लिए सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि शादी के लिए समान लेने के लिए हल्द्वानी से बरेली जा रहे थे यदि कार में बेल्ट नहीं लगाई होती तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थीl
कार सवार गुरमीत पुत्र बलबीर सिंह निवासी करमपुर चकलुवा कालाढूंगी उम्र 32
2- हरमीत कौर पुत्री सतेंद्र सिंह निवासी उपरोक्त उम्र – 20
3- गरिमा पुत्री हीरा सिंह पता उपरोक्त उम्र 29।
पुलिस द्वारा उक्त डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। मौके से फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
स्थानीय जनता के इस महत्वपूर्ण सहयोग की पुलिस द्वारा सराहना की जाती है। सभी से अपील की जाती है कि इस प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना यदि आपके सामने घटित होती है तो मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करें। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त सड़क दुर्घटना में स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा तत्काल सहयोग करने पर प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
कृपया सभी यातायात के नियमों का पालन करें तथा सीट बेल्ट अवश्य पहनें।






















































