लालकुआं। (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)।
जनता बनाएगी कामों की लिस्ट, हरीश रावत करेगा पूरे
-बोले हरीश रावत कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा
-लालकुआं, बिंदुखत्ता, गौलापार, चोरगलिया के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक और राजस्व गांव का दर्जा
पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह कामों की लिस्ट तैयार करें, हरीश रावत उन्हें पूरा करने का काम करेगा। क्षेत्र में कोई भी ऐसी समस्या नहीं रहेगी जिसे दूर नहीं किया जाएगा।
रावत ने कामों की श्रंखला गिनाते हुए कहा कि वह सबसे पहले बिंदुखत्ता सहित लालकुआं, गौलापार, चोरगलिया क्षेत्र के लोगों को मालिकाना हक और राजस्व गांव का दर्जा दिलाएंगे। खत्तों में रह रहे लोगों को पंचायत में वोट देने का अधिकार मिलेगा। गौला के भूमि कटाव को रोकने के साथ-साथ गौला रिवर फ्रंट और ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।
इन कामों को करेंगे प्राथमिकता से
-आईएसबीटी का काम शुरू करेंगे
-जूरिस्टिक पार्क जू और विंड एनर्जी पार्क कम का काम शुरू किया जाएगा
-चोरगलिया की आईटीआई और हल्दूचौड के 30 बैड वाले अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होगा
-डंपरों के ढुलान रेट बढ़ाए जाएंगे
-दुग्ध बोनस राशि 4 से रुपए बढ़ाकर 6 रुपए की जाएगी
-वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए किसानों से गोबर खरीदेंगे
-महिला समूह और महिला मंगल दलों के माध्यम से प्राथमिक प्रोसेसिंग आधारित उद्योगों को प्रारंभ करेंगे
-गन्ने का सर्वाधिक मूल्य देने वाला राज्य बनाएंगे
-सिडकुल के अंदर 70% पदों की भर्ती उत्तराखंड के युवाओं की सुनिश्चित की जाएगी
-सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 57 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी, साथ ही 10% नए पद सृजित भी किए जाएंगे
-5 साल में 4 लाख स्थाई रोजगार पैदा करेंगे
-गौलापार और हल्दूचौड क्षेत्र में दो उच्चीकृत चिकित्सालय स्थापित करेंगे
-चोरगलिया की नंधौर नदी में बाढ़ नियंत्रण के काम किए जाएंगे
-एक कन्या डिग्री कॉलेज और दो कन्या इंटर कॉलेज खोलने के प्रयास किए जाएंगे
-इंदिरा नगर से आने वाले नाले की समस्या का समाधान किया जाएगा
-ओपन यूनिवर्सिटी के पास से होकर गुजरने वाले नाले को कवर किया जाएगा
-जमरानी बांध के निर्माण के लिए पैरवी करेंगे
-नलकूपों के ऊपर एक ही रेट होंगे
-हाथी रोधक दीवारें, बंदर बाड़े बनाकर जंगली जानवरों से खेतों की रक्षा करेंगे
-आवारा पशुओं के समाधान के लिए गौशालाएं बनाएंगे
-चोरगलिया और बिंदुखत्ता क्षेत्र में दो मिनी स्टेडियम बनेंगे
-शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी स्टेडियम का काम शीघ्र शुरू होगा
-तीनपानी में स्वीकृत दुग्ध निदेशालय का काम शुरू होगा
-तीनपानी से इंजन ऑयल डिपो तक एक समानांतर सड़क बनाई जाएग।