ब्रेकिंग काशीपुर: चुनाव प्रचार खामोश! काशीपुर विधानसभा में तिकोनिया व रोचक मुकाबला; तीनों पहली बार लड़ रहे हैं चुनाव मैदान में, प्रचार प्रसार में सबसे अग्रणी रहे बाली ? क्या जनता इस बार ऐतिहासिक इतिहास रचेगी! आम आदमी प्रत्याशी ने मतदाताओं से की अपील, भारी संख्या में अपने मत का प्रयोग करें@

खबर शेयर करें -

काशीपुर। (विशेष संवाददाता)l काशीपुर विधानसभा का चुनाव इतिहास में पहली बार लोकप्रिय हो गया है और मजे की बात यह है आम आदमी कांग्रेस ,बीजेपी तीनों के पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं हालांकि आम आदमी पार्टी में उमड़ी भीड़ से भी उनके कार्यकर्ता गदगद है आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्री बाली ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मत का अधिक से अधिक प्रयोग करें आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने एक बार फिर काशीपुर की जनता से अपील की है उन्होंने एक बयान में कि 20 साल तक हरभजन सिंह चीमा को सेवा का मौका देने वाली काशीपुर की महान जनता इस बार और एक बार यदि मुझे सेवा का मौका दे देती है तो मैं विश्वास दिलाता हूं कि उसे विकास के मामले में निराश नहीं होने दूंगा और यदि जनता के भरोसे पर खरा नहीं उतरा तो अगली बार वोट मांगने नहीं आऊंगा। उन्होंने एक बार फिर कहा कि जनता भ्रमित ना हो क्योंकि मेरा चुनावी मुकाबला केवल और केवल भाजपा और उसके प्रत्याशी चीमा से है न कि अपनी ताकत और पहचान दोनों ही खो चुकी कांग्रेस से। भला जो कांग्रेस. चार बार चुनाव लड़ कर भी हरभजन सिंह चीमा को नहीं हटा पाई वह अब क्या हटा पाएगी ,इसलिए जनता इस बार हरभजन सिंह चीमा को हटाने की जिम्मेदारी मुझे सोंपे। मैं दिखाऊंगा कि विकास क्या होता है और कैसे किया जाता है ?

आप प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने 10 साल तक कांग्रेस की सरकार बनाई तो 10 साल तक भाजपा की । दस -दस साल का समय कोई कम नहीं होता मगर दोनों ही पार्टियों ने विकास के नाम पर इस प्रदेश को ठगा है ।उत्तराखंड ,बनने के समय जहां खड़ा था आज उससे भी बुरे हाल में है ।मैं चूंकि राज्य आंदोलनकारी रहा हूं इसलिए उत्तराखंड और काशीपुर की दशा देखकर मुझे रोना आता है। प्रदेश की जनता से मेरा विनम्र अनुरोध है कि दो-दो मौके भाजपा और कांग्रेस को देने वाली जनता इस बार एक मौका आम आदमी पार्टी को भी देकर देखें ।यदि उसने भी काम नहीं किया तो अगली बार उसे हटा देना ।उन्होंने कहा कि जो काशीपुर कभी विकास के मामले में देश के मानचित्र पर चमकता था आज उसे भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही रसातल में पहुंचा दिया है। काशीपुर की जनता आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। जनता ने यदि इस बार भी सोच समझकर निर्णय नहीं लिया तो फिर वही राजनीतिक दल औरउसका उम्मीदवार चुनाव जीत जाएगा जिसने काशीपुर को पहले से ही रसातल में पहुंचा रखा है ।जनता इन्हें भली-भांति देख चुकी है तो फिर मेरा काशीपुर की महान जनता से विनम्र सवाल है कि इस बार बदलाव क्यों नहीं ? हम अच्छा उपचार न मिलने पर अस्पताल बदल देते हैं ,अच्छी चाय न मिलने पर चाय की दुकान बदल देते हैं और अच्छा खाना न मिलने पर होटल बदल देते हैं तो फिर अच्छा काम न करने पर जनप्रतिनिधि क्यों नहीं बदल सकते ।जनता के सामने काशीपुर को बदलने का यह सुनहरा मौका है ।यदि जनता ने इसे फिर गंवा दिया तो बचा खुचा काशीपुर भी इस हाल में पहुंच जाएगा कि . जनता को अपने निर्णय पर पछतावा होगा ।यह पछतावा न . हो इसलिए क्यों न अभी भूल सुधार कर लिया जाए और भाजपा और कांग्रेस को दरकिनार कर काशीपुर के नव निर्माण हेतु आम आदमी पार्टी को सेवा का मौका दिया जाए ।मैं विश्वास दिलाता हूं कि सभी स्कूलों को चमका दूंगा ।अस्पताल में बेहतर इलाज मिलेगा और अच्छी सड़कें होंगी ।जलभराव की समस्या से मुक्ति होगी और आपका विधायक जनता का सेवक बनकर रहेगा ।अब निर्णय जनता के हाथ में है कि वह कैसा काशीपुर बनाना चाहती है। बरहाल इस बार काशीपुर का चुनाव अत्यंत दिलचस्प हो गया है और कुछ ही घंटों बात मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगेl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad