हल्द्वानी विशेष संवाददाता पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनाताल द्वारा आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप में सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना/चौकी के सभी बैरियरों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अधिक से अधिक मात्रा में नकदी अथवा प्रलोभन देने वाली सामग्री परिवहन करने वाले संदिग्धों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैl
आदेशानुसार हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी व श्री भूपेंद्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा आज क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था एवं विधानसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में चेकिंग के दौरान
गौलापुल के पूर्वी छोर काठगोदाम से ऑटो नं0- UK04TA-9205 को रोककर चैक किया गया तो ऑटो से कुल 07 पेटी 8 PM अंग्रेजी शराब बरामद कर ऑटो चालक भगवत बिष्ट पुत्र चन्दन सिंह बिष्ट निवासी खत्याड़ी थाना अल्मोड़ा हाल निवासी गोविन्द ग्राम गौलापार उम्र-24 वर्ष को गिरफ्तार किया गयाl
गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 23/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है
बरामद माल:-
1- 7 पेटी अंग्रेजी 8 pm whisky
पुलिस टीम
उ0नि0 मनोज कुमार ,
कानि0 रवि कुमार ,
कानि0 उमेश प्रसादl