काशीपुर (अशोक गुलाटी editor-in-chief की विशेष रिपोर्ट)l आज बड़े हर्ष के साथ लिख रहा हूं 35 साल की पत्रकारिता में पहली बार ऐसा जांबाज तेजतर्रार अनुभवी इमानदार कोतवाल मनोज रतूड़ी ने पुलिस महकमे के लिए एक शानदार मिसाल कायम की है जो अन्य पुलिस अधिकारियों लिए एक प्रेरणा स्रोत है lमैं लगभग 25 वर्ष से अधिक से व्यक्तिगत तौर पर
पत्रकारिता के दौरान भली भति श्री रतूड़ी से परिचित हूं l. जब रतूड़ी थाना थानाध्यक्ष गदरपुर सहित कई स्थानों कार्य थे कार्यत थे, कई बड़े बड़े मामलों को इन्होंने चुटकियों में सुलझाया थाl इसी कारण तराई की जनता मै अत्यंत लोकप्रिय अधिकारी रहे हैंl वही काशीपुर मैं जबसे उन्होंने कार्यभार संभाला है जनता उन्हें दिल से प्यार करती है जागरूक नागरिकों का कहना है अब तक के इतिहास में पहली बार ऐसा कोतवाल आया है जिसमें सभी का दिल जीत लिया है इसका मुख्य कारण यह मिलनसार हर आने वाले पीड़ित व्यक्तियों का तत्काल समस्या का समाधान करने और मदद करने के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहते हैंl आज जो उन्होंने करिश्मा कर दिया है ,पुलिस के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है ,ना केवल काशीपुर पुलिस का सम्मान बढ़ाया है, बल्कि उत्तराखंड पुलिस विभाग एक नया अध्याय जोड़ दियाl विवरण के मुताबिक काशीपुर कोतवाल प्रभारी मनोज रतूड़ी ने पुलिस की तरफ से थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदार को बुलाकर पहचान पत्र एवं ट्रैक सूट दिया! जिससे उनको ड्रेस पहने देख उनको प्रेरणा मिल सके, 30 से अधिक ट्रैक सूट बांटे गए ताकि .आगामी होने वाले विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रुप से कार्य कर सकें क्योंकि पुलिस चुनाव में अत्यंत व्यस्त होने के कारण सब जगह नहीं पहुंच सकती है, ..
इससे ग्राम प्रधानों को यह सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाया है ताकि वह चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर सकेंl . मजेदार बात यह है कि ग्राम प्रधानों को विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत सभी को शार्ट ट्रेनिंग देकर बूथों में ड्यूटी हेतु ओर ग्राम के अपराध और अन्य शांति ब्यवस्था के लिए ट्रेनिंग दी गईl बरहाल कोतवाल मनोज रतूड़ी द्वारा एक शानदार पहल की गई जो आने वाले समय में कारगर साबित होगीl