रविवार का भविष्यफल देखिए

खबर शेयर करें -

🙏🏻🙏🏻
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞

दिनांक – 06 फरवरी 2022
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – शिशिर
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – षष्ठी 07 फरवरी प्रातः 04:37 तक तत्पश्चात सप्तमी
नक्षत्र – रेवती शाम 05:10 तक तत्पश्चात अश्विनी
योग – साध्य शाम 04:54 तक तत्पश्चात शुभ
राहुकाल – शाम 05:07 से शाम 08:32 तक
सूर्योदय – 07:15
सूर्यास्त – 18:30
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण – शीतला षष्ठी)
💥 *विशेष – षष्ठी *
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 माघ शुक्ल सप्तमी 🌷
07 फरवरी 2022 सोमवार को माघ शुक्ल सप्तमी है ।
🙏🏻 माघ शुक्ल सप्तमी को अचला सप्तमी, रथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, भानु सप्तमी, अर्क सप्तमी आदि अनेक नामों से सम्बोधित किया गया है और इसे सूर्य की उपासना के लिए बहुत ही सुन्दर दिन कहा गया है। पुत्र प्राप्ति, पुत्र रक्षा तथा पुत्र अभ्युदय के लिए इस दिन संतान सप्तमी का व्रत भी किया जाता है।
🙏🏻 स्कन्द पुराण के अनुसार
यस्यां तिथौ रथं पूर्वं प्राप देवो दिवाकरः॥सा तिथिः कथिता विप्रैर्माघे या रथसप्तमी॥ ५.१२९ ॥
तस्यां दत्तं हुतं चेष्टं सर्वमेवाक्षयं मतम्॥ सर्वदारिद्र्यशमनं भास्करप्रीतये मतम्॥ ५.१३० ॥
🙏🏻 भगवान सूर्य जिस तिथि को पहले-पहल रथ पर आरूढ़ हुए, वह ब्राह्मणों द्वारा माघ मास की सप्तमी बताई गयी है, जिसे रथसप्तमी कहते हैं। उस तिथि को दिया हुआ दान और किया हुआ यज्ञ सब अक्षय माना जाता है। वह सब प्रकार की दरिद्रता को दूर करने वाला और भगवान सूर्य की प्रसन्नता का साधन बताया गया है।
🙏🏻 भविष्य पुराण के अनुसार सप्तमी तिथि को भगवान् सूर्य का आविर्भाव हुआ था | ये अंड के साथ उत्पन्न हुए और अंड में रहते हुए ही उन्होंने वृद्धि प्राप्त कि | बहुत दिनोंतक अंड में रहने के कारण ये ‘मार्तण्ड’ के नामसे प्रसिद्ध हुए |
🙏🏻 भविष्य पुराण के अनुसार ही सूर्य को अपनी भार्या उत्तरकुरु में सप्तमी तिथि के दिन प्राप्त हुई, उन्हें दिव्य रूप सप्तमी तिथि को ही मिला तथा संताने भी इसी तिथि को प्राप्त हुई, अत: सप्तमी तिथि भगवान् सूर्य को अतिशय प्रिय हैं |
🙏🏻 भविष्य पुराण : श्रीकृष्ण उवाच ॥ शुक्लपक्षे तु सप्तम्यां यदादित्यदिनं भवेत् । सप्तमी विजया नाम तव्र दत्तं महाफलम् ॥
स्त्रांन दानं जपो होम उपवासस्तथैव च । सर्वें विजयसप्तम्पां महापातकनाशनम् ॥
प्रदक्षिणां यः कुरुते फलैः पुष्पौर्दिवाकरम् । स सर्वगुणसंपन्नं पुव्रं प्राप्नोत्यनुत्तमम ॥
🙏🏻 भगवान श्रकृष्ण कहते है– राजन! शुक्ल पक्षकी सप्तमी तिथि को यदि आदित्यवार (रविवार) हो तो उसे विजय सप्तमी कहते है. वह सभी पापोका विनाश करने वाली है .उस दिन किया हुआ स्नान ,दान्, जप, होम तथा उपवास आदि कर्म अनन्त फलदायक होता है. जो उस दिन फल् पुष्प आदि लेकर भगवान सूर्यकी प्रदक्षिणा करता है। वह सर्व गुण सम्पन्न उत्तम पुत्र को प्राप्त करता है।
🙏🏻 नारद पुराण में माघ शुक्ल सप्तमी को “अचला व्रत” बताया गया है। यह “त्रिलोचन जयन्ती” है। इसी को रथसप्तमी कहते हैं। यही “भास्कर सप्तमी” भी कहलाती है, जो करोङों सूर्य-ग्रहणों के समान है। इसमें अरूणोदय के समय स्नान किया जाता है। आक और बेर के सात-सात पत्ते सिर पर रखकर स्नान करना चाहिए। इससे सात जन्मों के पापों का नाश होता है। इसी सप्तमी को ‘’पुत्रदायक ” व्रत भी बताया गया है। स्वयं भगवान सूर्य ने कहा है – ‘जो माघ शुक्ल सप्तमी को विधिपूर्वक मेरी पूजा करेगा, उसपर अधिक संतुष्ट होकर मैं अपने अंश से उसका पुत्र होऊंगा’। इसलिये उस दिन इन्द्रियसंयमपूर्वक दिन-रात उपवास करे और दूसरे दिन होम करके ब्राह्मणों को दही, भात, दूध और खीर आदि भोजन करावें।
🙏🏻 अग्नि पुराण में अग्निदेव कहते हैं – माघ मासके शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथिको कमल का निर्माण करके उसमें भगवान् सूर्यका पूजन करना चाहिये | इससे मनुष्य शोकरहित हो जाता है |
🙏🏻 चंद्रिका में लिखा है “सूर्यग्रहणतुल्या हि शुक्ला माघस्य सप्तमी। अरुणोदगयवेलायां तस्यां स्नानं महाफलम्॥”
अर्थात माघ शुक्ल सप्तमी सूर्यग्रहण के तुल्य होती है सूर्योदय के समय इसमें स्नान का महाफल होता है ।
🙏🏻 नारद पुराण के अनुसार “अरुणोदयवालायां शुक्ला माघस्य सप्तमी ॥ प्रयागे यदि लभ्येत सहस्रार्कग्रहैः समा॥ अयने कोटिपुण्यं स्याल्लक्षं तु विषुवे फलम् ॥११२॥”
🙏🏻 चंद्रिका में भी विष्णु ने लिखा है “अरुणोदयवेलायां शुक्ला माघस्य सप्तमी ॥ प्रयागे यदि लभ्येत कोटिसूर्यग्रहैः समा”
अर्थात माघ शुक्ल सप्तमी यदि अरुणोदय के समय प्रयाग में प्राप्त हो जाए तो कोटि सूर्य ग्रहणों के तुल्य होती है ।
🙏🏻 मदनरत्न में भविष्योत्तर पुराण का कथन है की “माघे मासि सिते पक्षे सप्तमी कोटिभास्करा। दद्यात् स्नानार्घदानाभ्यामायुरारोग्यसम्पदः॥”
अर्थात माघ मास की शुक्लपक्ष सप्तमी कोटि सूर्यों के बराबर है उसमें सूर्य स्नान दान अर्घ्य से आयु आरोग्य संपन्न करते हैं ।

📖 *
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी कर रहे जातकों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि उनको नौकरी में किसी उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है। सरकारी कर्मचारियों को आज किसी के बहकावे में आकर किसी की चुगली नहीं करनी है, नहीं तो वह उनको ही भारी पड़ सकती है। मामा पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्या के लिए अपने किसी परिजन के पास जा सकते हैं। आज आपको अपने स्वभाव के चिड़चिड़ापन को दूर करना होगा, तभी आप व्यापार में लाभ कमा पाएंगे
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज आपकी संपत्ति में भी इजाफा होता दिख रहा है। यदि आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित मामला कानून में विवादित चल रहा है, तो उसमें आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है, लेकिन आज आपको किसी के लिए भी भला बुरा नहीं सोचना है, नहीं तो इससे आपका ही मन खराब होगा। यदि आज आपको व्यापार में कुछ परिवर्तन करना पड़े, तो अवश्य करें, क्योंकि यह आपके लिए बाद में लाभदायक रहने वाला है। आज आपको अपने अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण करना होगा, नहीं तो आपके धन कोष में कमी आ सकती और बाद में आपको आर्थिक समस्या से जूझना पड़ सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज के दिन आपको संतान पक्ष की ओर से कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है, क्योंकि संतान को वेतन वृद्धि पदोन्नति अथवा विदेश जाने जैसी कोई सूचना सुनने को मिलेगी। आज आपके पिताजी को कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आपको बाहर की खाने-पीने से परहेज रखने के लिए कहना होगा, जो लोग किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे हैं, उन्हें कुछ समय रुकना चाहिए, नहीं तो बाद में उन्हें उस वाहन से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भाइयों के बीच यदि कोई वाद विवाद होगा, तो आज वह समाप्त होगा और आप एक दूसरे के गले मिलेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आज आप अपने जीवनसाथी की तरक्की देख प्रसन्न होंगे। आपके कुछ कार्य ऐसे होंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। आज आपके परिवार के छोटे बच्चे आपके साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे, जिसके कारण आपको मानसिक शांति मिलेगी। यदि आज आपके मन में कुछ समस्या चल रही हैं, तो आज आप उसे अपने माता-पिता से भी साझा करेंगे। आज आप अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलकर प्रसन्न होंगे और उनसे पुराने गिले-शिकवे दूर करेंगे। बच्चों का भी आज पठन-पाठन में खूब मन लगेगा। आज आप अपनी संतान के लिए कुछ आवश्यक सामग्री लेकर आ सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मांगलिक रहने वाला है, क्योंकि आज आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने के कारण परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। यदि कोई आपसी कलह थी, तो वह भी समाप्त होगी और परिवार के सभी सदस्य एक साथ नजर आएंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों को आय के कुछ नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। अचानक बड़ी मात्रा में धन हाथ लगने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन उसमें आपको किसी से भला बुरा नहीं बोलना है। यदि आपने ऐसा किया, तो परिवार के सदस्यों में कोई वाद- विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आज आप अपने माता पिता के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिसमें आप संतान के भविष्य पर विचार विमर्श कर सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आज आपको अपनी संतान के संगति और उनके खर्चों की ओर ध्यान देना होगा। यदि आपने ध्यान नहीं दिया, तो वह किसी गलत संगति की तरफ प्रेरित हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिल मिलवाया है, तो वह भी मिलवा सकते हैं। यदि आपने अपने संचय धन को खर्च किया, तो बाद में आपको परेशानी हो सकती है, इसलिए आज आपको अपने संचय धन को बचाकर रखना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों ने यदि विदेश में जाकर शिक्षा ग्रहण करने का सोचा है, तो वह आज उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी इच्छाओं की पूर्ति का दिन रहेगा, क्योंकि आज आपको अपने परिवार के सदस्यों की ओर से कोई उपहार अथवा सरप्राइस पार्टी मिल सकती है, क्योंकि सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। आज आप अपने किसी दोस्त के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपनी माताजी के साथ ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं, लेकिन आज आपको वहां भी धन किसी को उधार देने से बचना बेहतर रहेगा, क्योंकि बाद में आपको उस धन के मिलने की संभावना बहुत कम है, जो लोग किसी नए व्यवसाय को साझेदारी में करना चाहते हैं, उन्हें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है, क्योंकि आज आप अपने व्यापार के लिए यदि किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा, जिसके कारण धीमी गति से चल रहे व्यापार को भी गति दे पाएंगे, लेकिन उसके लिए आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से भी सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके मित्र के रूप में भी हो सकते हैं। आज आप अपने जूनियर की मदद से अपने सभी कार्यों को समय से पूरा करने में सफल रहेंगे, इसलिए आपको भरपूर मात्रा में धन लाभ मिल सकता है। विद्यार्थियों को आज धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाई भरा रहने वाला है, क्योंकि आपके कार्यक्षेत्र में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसमें आपको सावधानी बरतनी होगी। यदि आपने क्रोध किया, तो आपके अधिकारी आपके पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि रोक सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी से अपनी समस्याओं को साझा करेंगे, जिसमें आपको उनका भरपूर सहयोग मिलेगा। यदि आज आपके परिवार के किसी सदस्य को कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या है, तो उसमें उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है, जिसके कारण परेशान रहेंगे। आज आपकी अपने भाइयों से भी यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी, तो वह परिवार में माता-पिता के सहयोग से समाप्त हो जाएगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा, लेकिन आज आपको अपने घर व्यवसाय अथवा आसपास में रह रहे शत्रुओं से सावधान होना होगा, नहीं तो वह आपको परेशान करने में लगे रहेंगे, इसलिए आज आपको शान शौकत पर भी कुछ धन व्यय करना होगा। यदि आज आप जीवनसाथी के लिए कोई नया व्यवसाय कराने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है। छोटे व्यापारियों को यदि व्यापार में धन की कमी का सामना करना पड़ रहा है, तो वह किसी परिचित से सलाह मशवरा कर सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने मन की योजनाओं को किसी से भी साझा करने से पहले ध्यान देना होगा कहीं वह उनकी योजनाओं का लाभ न उठा ले।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में वृद्धि का दिन रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को भी आज कार्य क्षेत्र में अत्यधिक कार्य सौंपा जा सकता है, जिसके कारण आप परेशान भी रहेंगे, लेकिन वह अपनी चतुर बुद्धि से अपने सभी कार्य आसानी से पूरा करने में सफल रहेंगे। आज आपका अपने जीवनसाथी के साथ यदि कोई वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो, तो उसमें आपको चुप रहना बेहतर रहेगा, नहीं तो वह लंबा खिंच सकता है। सायंकाल के समय आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जिसमें आप कुछ धन उनके कार्य में भी लगाएंगे। संतान की शिक्षा से संबंधित आज आप किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह मशवरा कर सकते हैं, जो जातक लंबे समय से रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, उन्हे आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से से फलदायक रहने वाला है। आज आपकी संतान की धर्म-कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी, जिसे देखकर आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज के दिन आपके घर आपके किसी परिजन का आगमन हो सकता है, जो लोग किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं, उन्हें एक बजट प्लान करके चलना होगा, नहीं तो बाद में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। राजनीति से जुड़े जातकों को आज कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा, जिसका कार्यक्षेत्र में लाभ पूरा होगा। विद्यार्थियों को भी आज अपने गुरुजनों से शिक्षा में आ रही समस्याओं का समाधान लेना पड़ सकता है। यदि आज आप अपने किसी परिजन को धन उधार देंगे, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना कम है, इसलिए सावधान रहें

दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।
आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2021, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

.शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad