बिग ब्रेकिंग ज्योलीकोट (नैनीताल)l इंडियन गैस का खाली सिलेंडरों से भरा कैंटर गहरी खाई में गिरा, जांबाज तेज तरार युवा ज्योलिकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया गया और बमुश्किल सभी घायलों को गहरी खाई से बाहर निकालकर वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया गया!

खबर शेयर करें -
जांबाज चौकी प्रभारी

https://youtu.be.com/shorts/JmFyLWd2tRU?feature=share

https://youtube.com/shorts/Nt1HG2hrypw?feature=share

https://youtube.com/watch?v=KxaDCL_c-pY&feature=share
https://youtube.com/shorts/Nt1HG2hrypw?feature=share
https://youtube.com/shorts/n1aG4ShDIa0?feature=share
https://youtube.com/shorts/n1aG4ShDIa0?feature=share
घायलों को पुलिस टीम लाते हुए लाइव
https://youtube.com/shorts/n1aG4ShDIa0?feature=share
https://youtube.com/shorts/JmFyLWd2tRU?feature=share

ज्योलीकोट (नैनीताल)l( अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l कपूर से हल्द्वानी आ रहे इंडियन गैस का कैंटर खाली सिलेंडर ला रहे वाहन देर रात्रि गहरी खाई में गिरा, पुलिस ड्राइवर व क्लीनर गाड़ी में फस गएl घटना की सूचना मिलते ही जांबाज तेज तरार युवा ज्योलिकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया गया परंतु स्टेरिंग में फंसने के कारण नैनीताल से एसडीआरएफ एवं कटर से काटकर बमुश्किल ड्राइवर व क्लीनर को घायलों को गहरी खाई से बाहर निकालकर वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया गया! विवरण के मुताबिक हल्द्वानी से इंडियन गैस सिलेंडर लेकर कपकोट गए हुए थे खाली सिलेंडर लेकर यूके 04 सीडी 3098 नीरज सिंह ड्राइवर का कपकोट निवासी तथा क्लीनर उमेश दानू आ रहे थे भवाली मार्ग से आ रहे थे जैसे ही ज्योलीकोट नैनीताल के बैंड पर पहुंचे रात्रि 8:00 बजे के लगभग वाहन गहरी खाई में गिर गया कई खाली सिलेंडर कहीं दूर तक जाकर और गहरी खाई में चला गया गनीमत रही कि सिलेंडर खाली थे अगर भरे होते तो बड़ा हादसा हो सकता थाl ड्राइवर स्टेरिंग में फस गयाl एसडीआरएफ, अग्निशमन दल, और स्थानीय पुलिस द्वारा चलाया गया रेस्क्यू अभियान* पुलिस सूत्रों के मुताबिक जैसी सूचना चौकी प्रभारी को मिली जांबाज युवा तेज तरार अनुभवी लोकप्रिय नरेंद्र कुमार को मिली पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गयापहुंचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाया गया परंतु स्टेरिंग में फंसने के कारण नैनीताल से एसडीआरएफ टीम तथा कटर मंगवा गया स्टेरिंग को काटकर दोनों को निकाला गया 108 में हल्द्वानी के लिए अस्पताल में भेज दिया गयाl इस रेस्क्यू मैं एक से डेढ़ घंटा लग गया अब दोनों की जान पुलिस ने अपनी जान को जोखिम में डालकर उनकी जान बचाई l पुलिस टीम मैं कांस्टेबल संजय पांडे, गोपाल टम्टा ,कुलदीप इत्यादि थेl जागरूक स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की भरपूर प्रशंसा की है नागरिकों कहना है कि घनघोर अंधेरा ऊपर से गहरी खाई में पुलिस ने जिस तरह से कार्रवाई की निसंदेह प्रशंसा के पात्र हैं पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत करने की प्रशासन से मांग की हैl दूसरी और चौकी प्रभारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि ड्राइवर और क्लीनर को 108 में हल्द्वानी भेज दिया गया हैl उन्होंने बताया कपकोट से हल्द्वानी इंडियन गैस के खाली सिलेंडर लेकर आ रहे थेl घायलों को गहरी खाई से निकालकर हल्द्वानी भेज दिया हैl

पुलिस दल घायलों का हौसला बढ़ाती रही क्योंकि वह स्टेरिंग के अंदर फंसे हुए थे कटर मंगाया गया काटकर ड्राइवर तथा चालक घायलों को निकाला गया लाइव
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad