शनिवार का भविष्यफल

खबर शेयर करें -

सनी

🙏🏻🙏🏻
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞

दिनांक – 05 फरवरी 2022
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – शिशिर
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पंचमी 06 फरवरी प्रातः 03:46 तक तत्पश्चात षष्ठी
नक्षत्र – उत्तर भाद्रपद शाम 04:09 तक तत्पश्चात रेवती
योग – सिद्ध शाम 05:42 तक तत्पश्चात साध्य
राहुकाल – सुबह 10:04 से सुबह 11:28 तक
सूर्योदय – 07:15
सूर्यास्त – 18:30
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व विवरण – बसंत पंचमी- श्री पंचमी, सरस्वती पूजा
💥 विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)
💥 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)
शनिवार के दिन करने योग्य विशेष उपाय ⤵️

      🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 वसंत पंचमी 🌷
05 फरवरी 2022 शनिवार को वसंत पंचमी हैं ।
🙏🏻 ब्रह्मवैवर्त पुराण तथा देवीभागवत पुराण के अनुसार जो मानव माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन संयमपूर्वक उत्तम भक्ति के साथ षोडशोपचार से भगवती सरस्वती की अर्चना करता है, वह वैकुण्ठ धाम में स्थान पाता है। माघ शुक्ल पंचमी विद्यारम्भ की मुख्य तिथि है। “माघस्य शुक्लपञ्चम्यां विद्यारम्भदिनेऽपि च।”
🙏🏻 श्रीकृष्ण ने सरस्वती से कहा था
🌷 प्रतिविश्वेषु ते पूजां महतीं ते मुदाऽन्विताः । माघस्य शुक्लपञ्चम्यां विद्यारम्भेषु सुन्दरि ।।
मानवा मनवो देवा मुनीन्द्राश्च मुमुक्षवः । सन्तश्च योगिनः सिद्धा नागगन्धर्वकिंनराः ।।
मद्वरेण करिष्यन्ति कल्पे कल्पे यथाविधि । भक्तियुक्ताश्च दत्त्वा वै चोपचारांश्च षोडश ।।
काण्वशाखोक्तविधिना ध्यानेन स्तवनेन च । जितेन्द्रियाः संयताश्च पुस्तकेषु घटेऽपि च ।।
कृत्वा सुवर्णगुटिकां गन्धचन्दन चर्च्चिताम् । कवचं ते ग्रहीष्यन्ति कण्ठे वा दक्षिणे भुजे ।।
पठिष्यन्ति च विद्वांसः पूजाकाले च पूजिते । इत्युक्त्वा पूजयामास तां देवीं सर्वपूजितः ।।
ततस्तत्पूजनं चक्रुर्ब्रह्मविष्णुमहेश्वराः । अनन्तश्चापि धर्मश्च मुनीन्द्राः सनकादयः ।।
सर्वे देवाश्च मनवो नृपा वा मानवादयः । बभूव पूजिता नित्या सर्वलोकैः सरस्वती ।।
🙏🏻 “सुन्दरि! प्रत्येक ब्रह्माण्ड में माघ शुक्ल पंचमी के दिन विद्यारम्भ के शुभ अवसर पर बड़े गौरव के साथ तुम्हारी विशाल पूजा होगी। मेरे वर के प्रभाव से आज से लेकर प्रलयपर्यन्त प्रत्येक कल्प में मनुष्य, मनुगण, देवता, मोक्षकामी प्रसिद्ध मुनिगण, वसु, योगी, सिद्ध, नाग, गन्धर्व और राक्षस– सभी बड़ी भक्ति के साथ सोलह प्रकार के उपचारों के द्वारा तुम्हारी पूजा करेंगे। उन संयमशील जितेन्द्रिय पुरुषों के द्वारा कण्वशाखा में कही हुई विधि के अनुसार तुम्हारा ध्यान और पूजन होगा। वे कलश अथवा पुस्तक में तुम्हें आवाहित करेंगे। तुम्हारे कवच को भोजपत्र पर लिखकर उसे सोने की डिब्बी में रख गन्ध एवं चन्दन आदि से सुपूजित करके लोग अपने गले अथवा दाहिनी भुजा में धारण करेंगे। पूजा के पवित्र अवसर पर विद्वान पुरुषों के द्वारा तुम्हारा सम्यक प्रकार से स्तुति-पाठ होगा। इस प्रकार कहकर सर्वपूजित भगवान श्रीकृष्ण ने देवी सरस्वती की पूजा की। तत्पश्चात, ब्रह्मा, विष्णु, शिव, अनन्त, धर्म, मुनीश्वर, सनकगण, देवता, मुनि, राजा और मनुगण– इन सब ने भगवती सरस्वती की आराधना की। तब से ये सरस्वती सम्पूर्ण प्राणियों द्वारा सदा पूजित होने लगीं।

🙏🏻 वसन्त पंचमी पर सरस्वती मूल मंत्र की कम से कम 1 माला जप जरूर करना चाहिए।
मूल मंत्र : “श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा”
🙏🏻 सरस्वती जी का वैदिक अष्टाक्षर मूल मंत्र जिसे भगवान शिव ने कणादमुनि तथा गौतम को, श्रीनारायण ने वाल्मीकि को, ब्रह्मा जी ने भृगु को, भृगुमुनि ने शुक्राचार्य को, कश्यप ने बृहस्पति को दिया था जिसको सिद्ध करने से मनुष्य बृहस्पति के समान हो जाता है ।
🙏🏻 सरस्वती पूजा के लिए नैवैद्य (ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार)
नवनीतं दधि क्षीरं लाजांश्च तिललड्डुकान् । इक्षुमिक्षुरसं शुक्लवर्णं पक्वगुडं मधु ।।
स्वस्तिकं शर्करां शुक्लधान्यस्याक्षतमक्षतम्। अस्विन्नशुक्लधान्यस्य पृथुकं शुक्लमोदकम् ।।
घृतसैन्धवसंस्कारैर्हविष्यैर्व्यञ्जनैस्तथा । यवगोधूमचूर्णानां पिष्टकं घृतसंस्कृतम् ।।
पिष्टकं स्वस्तिकस्यापि पक्वरम्भाफलस्य च । परमान्नं च सघृतं मिष्टान्नं च सुधोपमम् ।।
नारिकेलं तदुदकं केशरं मूलमार्द्रकम् । पक्वरम्भाफलं चारु श्रीफलं बदरीफलम् ।।
कालदेशोद्भवं पक्वफलं शुक्लं सुसंस्कृतम् ।।
🙏🏻 ताजा मक्खन, दही, दूध, धान का लावा, तिल के लड्डू, सफेद गन्ना और उसका रस, उसे पकाकर बनाया हुआ गुड़, स्वास्तिक (एक प्रकार का पकवान), शक्कर या मिश्री, सफेद धान का चावल जो टूटा न हो (अक्षत), बिना उबाले हुए धान का चिउड़ा, सफेद लड्डू, घी और सेंधा नमक डालकर तैयार किये गये व्यंजन के साथ शास्त्रोक्त हविष्यान्न, जौ अथवा गेहूँ के आटे से घृत में तले हुए पदार्थ, पके हुए स्वच्छ केले का पिष्टक, उत्तम अन्न को घृत में पकाकर उससे बना हुआ अमृत के समान मधुर मिष्टान्न, नारियल, उसका पानी, कसेरू, मूली, अदरख, पका हुआ केला, बढ़िया बेल, बेर का फल, देश और काल के अनुसार उपलब्ध ऋतुफल तथा अन्य भी पवित्र स्वच्छ वर्ण के फल – ये सब नैवेद्य के समान हैं।
🌷 सुगन्धि शुक्लपुष्पं च गन्धाढ्यं शुक्लचन्दनम् । नवीनं शुक्लवस्त्रं च शङ्खं च सुमनोहरम् ।।
माल्यं च शुक्लपुष्पाणां मुक्ताहीरादिभूषणम् ।।
🙏🏻 सुगन्धित सफेद पुष्प, सफेद स्वच्छ चन्दन तथा नवीन श्वेत वस्त्र और सुन्दर शंख देवी सरस्वती को अर्पण करना चाहिये। श्वेत पुष्पों की माला और श्वेत भूषण भी भगवती को चढ़ावे।
🙏🏻 स्मरण शक्ति प्राप्त करने के लिए वसंत पंचमी से शुरू करके प्रतिदिन याज्ञवल्क्य द्वारा रचित भगवती सरस्वती की स्तुति करनी चाहिए।

📖 *
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक
पंचक आरम्भ- 2 फरवरी 2022, बुधवार को प्रात: 06 बजकर 45 मिनट से. पंचक का अंत- 6 फरवरी 2022, रविवार को शाम 05 बजकर 10 मिनट पर.

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा, क्योंकि आज नौकरी कर रहे जातकों को कार्य क्षेत्र में कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जो  उनको अत्यधिक प्रिय हो, जिसके कारण उनका मन प्रसन्न होगा व उसमें उन्हें अपने साथियों का सहयोग भी भरपूर मात्रा में मिलेगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जो लोग विवाह योग्य हैं, उनके लिए आज विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं, जिसके कारण उनकी समस्या का समाधान भी होगा, लेकिन आज आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए यदि आज ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए होगा। आज आप अपने दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए भी कुछ खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। आज आपको आपका व्यापार में फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आप अपनी संतान की कुछ अनचाही इच्छा की प्राप्ति भी कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई प्रसन्नतादायक समाचार सुनने को मिलेगा, जिसके कारण आपके मन में हर्ष होगा। आज यदि आप साझेदारी में किसी व्यापार को करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन बेहतर रहने वाला है। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आपको अपने क्रोधी स्वभाव में बदलाव लाना होगा, नहीं तो यह क्रोध आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ देगा व आपके पारिवारिक रिश्तो में भी खटपट हो सकती है, इसलिए आज आपको अपने स्वभाव में बदलाव लाना होगा। यदि आज आपके विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करें, तो भी आपको क्रोध नहीं करना है, नहीं तो आपका कोई जरूरी कार्य लंबे समय के लिए टाल सकता है। परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के वरिष्ठ सदस्यो से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता को व परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बना सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए और दिनों से बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आज आप जिस भी कार्य को करने का मन अथवा योजना बनाएंगे, उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। आज आपको अपने धन का निवेश भी दिल खोलकर करने में फायदा होगा। जो लोग संतान के भविष्य के लिए धन को संचय करने की सोच रहे हैं, उन्हें एफडी अथवा लॉटरी आदि में धन का निवेश करना बेहतर रहेगा। आज आपको अपने किसी परिजन के ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जिन जातकों का अभी कुछ समय पहले विवाह हुआ है, उनको आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, क्योंकि आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पुरानी बात पर सोच विचार कर सकते हैं, जिसमें आपको अपने किसी परिजन की ओर से भी सलाह मशवरा लेना पड़ सकता है। यदि आपका अपने भाई बहनों से कोई मनमुटाव चल रहा था, तो उसमें भी आज सुधार होगा। यदि आज आपके पिताजी को अकस्मात कोई स्वास्थ्य समस्या होगी, तो उसमें सायंकाल तक सुधार होने की पूरी उम्मीद है। आज आप अपने कुछ अकस्मात खर्चों के कारण परेशान रहेंगे, लेकिन वह आपको मजबूरी में करने ही पड़ेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कोई उपहार भेंट कर सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति से जुड़े लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आज उनके हाथ कोई बेहतर अवसर अथवा कोई बड़ा धन लाभ प्राप्त हो सकता है। आज आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। यदि आज आप व्यवसाय की किसी नई योजना को लांच करें, तो उसमें अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करें। जो लोग पिछले समय से किसी बीमारी से ग्रस्त है, उनके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने किसी परिजन के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं। विद्यार्थियों को आज अपने किसी सहपाठी से मदद लेनी पड़ सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहने वाला है। यदि आपके परिवार में कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो आज फिर से वह सिर उठा सकती है, जिसके कारण आप और परेशान रहेंगे और कार्य क्षेत्र में आपका मन नहीं लगेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज ध्यान देना होगा कि उन्हें जो कार्य सौंपा जाएगा, उसे ध्यान मग्न होकर करें, नहीं तो आपको अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। यदि आज आपके परिवार के वरिष्ठ सदस्य आपसे किसी कार्य को करने के लिए मना करें, तो उसमें आपको उनकी बात मानना बेहतर रहेगा। जो लोग किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वह उसके लिए आज आवेदन कर सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यात्रा के लिए लाभदायक रहेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज आपका अपने किसी परिजन पर किया हुआ भरोसा काम में आएगा, क्योंकि आज आपको समय पर उनसे आपको मदद मिल सकती है। आज आप अपना कुछ धन दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी सत्संग, जागरण आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। जो लोग अपनी संतान के विवाह में आ रही समस्या के कारण परेशान हैं, तो उसमें भी आज सुधार होगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है, क्योंकि आप अपनी संतान को कहीं बाहर पढ़ाई करने भेज सकते हैं, जिनके लिए आप जरूरतों के सामान की खरीदारी करने में व्यस्त रहेंगे। आज व्यस्तता के कारण आप अपने जरूर कुछ जरूरी कार्य को आगे के लिए भी टाल सकते हैं। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद लंबे समय से लटका हुआ है, तो आज उसमे आपको जीत मिल सकती है, जो लोग विवाह योग्य हैं, उनके लिए बेहतर रिश्ते आ सकते हैं। आज का दिन आपकी इच्छाओं की पूर्ति का दिन रहेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे, क्योंकि व्यापार में आज आपको लाभ के अवसर मिलते रहेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपके व्यापार में अकस्मात कोई ऐसी डील फाइनल होगी, जिस पर आपको यकीन नहीं होगा,व आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती भी मिलेगी, जिसके कारण आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आज आपको परिवार के किसी सदस्य की शिक्षा से संबंधित कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ सकता है। आज आप अपने रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए उत्सुक रहेंगे और जिन्हें पूरा करके ही दम लेंगे। व्यस्तता के कारण आप अपने परिवार के लोगों के लिए भी आसानी से समय निकालने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज यदि आपने पहले कभी अपने धन का निवेश सट्टेबाजी में किया था, तो आज वह आपको दोगुना होकर मिल सकता है। छोटे व्यापारियों को आज बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा, नहीं तो उनका वह धन डूब सकता है, इसलिए आज यदि जोखिम उठाए, तो भी किसी वरिष्ठ सदस्य की सलाह से ही उठाएं। आज का दिन आपको अपने भाइयों से भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं, जो लोग किसी परिवार के सदस्य के खराब व्यवहार के कारण परेशान हैं, तो उसमें भी आज उन्हें सुधार देखने को मिलेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि यदि वह विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो वह आज आवेदन कर सकते हैं। आज आप आपने कारण कुछ कामों को आगे के लिए टाल सकते है, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपका कोई कानूनी कार्य लम्बे समय के लिए टल सकता है। व्यापार कर रहे लोगों के सामने असमंजस की स्थिति बनी रहेगी, लेकिन वह अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके उससे बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने अधिकारियों के सामने कोप का भाजन बनना पड़ सकता है, इसलिए आज उनको अपनी आंखें खुले रखकर कार्य करना बेहतर रहेगा।

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad