बिग ब्रेकिंग: ज्योलीकोट (नैनीताल) मैं बर्फवारी का मजा लेने “उमड़ पड़े पर्यटक,” वाहनों की सवेरे से ही जाम लगा रहा, जिससे पर्यटकों के साथ यात्रियों की भी फजीहत हुई! इस दौरान पुलिस ने दर्जनों वाहनों को वापस लौटा दिया@

खबर शेयर करें -

ज्योलीकोट( नैनीताल)l( कैलाश जोशी गुड्डू ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट )lनैनीताल मै जहां बर्फबारी हुई वहीं कई जगह मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, एसएसपी नैनीताल द्वारा नागरिकों से जारी अपील की थी कि आवश्यक होने पर ही यात्रा करें! परंतु इसके बावजूद भी पर्यटक के साथ-सथ भारी संख्या में युवा बर्फबारी को देखने के लिए नैनीताल में आ रहे हैंl अचानक गाड़ियों व मोटरसाइकिल की अनगिनत गाड़ियों से जाम लग गया जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया था ,जाम प्रातः से ही लगना शुरू हो गया थाl पुलिस को इस कड़कती ठंड में भी यातायात को दूर करने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है र्फवारी का मजा लेने उमड़ पड़े पर्यटक वाहनों की भीड़ से सवेरे से ही जाम लगा रहा जिससे की पर्यटकों के साथ यात्रियों की भी फजीहत हुई, आखिर ज्योलीकोट पुलिस ने दर्जनों वाहनों को वापस लौटा दियाl नागरिकों को एक तो विद्युत आपूर्ति ठप होने से मुसीबत झेलनी पड़ रही थी, वहीं दूसरी ओर देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहीl चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार स्थानीय पुलिस कर्मी के साथ थाना तल्लीताल से आये अतरिक्त पुलिस बल को यातायात संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ीl और यातायात सामान्य करने में पुलिस को दिनभर झेलना पड़ाl इधर दूसरी ओर तेजतर्रार युवा अनुभवी चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने देर शाम हमारे ब्यूरो चीफ को बताया की भारी संख्या में आज गाड़ियों का काफिला बर्फ देखने के लिए नैनीताल जा रहा था अधिक बर्फ एवं मार्ग अवरुद्ध होने के कारण वहां पर खतरा था ,इसलिए उनको यहां पर रोका जा रहा था परंतु युवा पर्यटक लोग वहां जाने की जिद पर अड़ रहे थेl….


युवा अनुभवी इस तरह चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ज्योलीकोट के नेतृत्व में पुलिस ने दिन भर यातायात व्यवस्था संभालने में पसीना बहाते रहे

बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर उनको वापस किया गया, अधिकांश पर्यटक हल्द्वानी रुद्रपुर बरेली सहित अन्य स्थानों पर बर्फ देखने के लिए पहुंच गए थेl चौकी प्रभारी ने स्वीकार किया अचानक वाहनों का एकाएक आ जाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी परंतु और प्रातः से ही यातायात अवरुद्ध ना हो इसके लिए पुलिस ने मुस्तैदी से कार्य कर यातायात को सामान्य बनाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ीl समाचार लिखे जाने तक यातायात सामान्य हो गया है जिससे नागरिकों ने राहत की सांस ली हैl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad