बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: रातो रात लखपति बनने के चक्कर में “जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय” बना “स्मैक तस्कर” बनभूलपुरा पुलिस व एसओजी की पेनी👁👁 से नहीं बच पाया !77 ग्राम अवैध चरस सहित दो गिरफ्तार@ नई युवा पीढ़ी लखपति बनने के देख रही सपने? खास रिपोर्ट: (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ )l

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l कुमायूं की नई युवा पीढ़ी रातो रात लखपति बनने के चक्कर में गलत कामों के दलदल में जा रही है उन्हें यह नहीं मालूम है कि इसका अंजाम कितना खतरनाक होगा? परंतु रातों-रात लखपति से करोड़पति बनने के चक्कर में जेल के सलाखों के पीछे हवा खा रहे हैं, वही नैनीताल जनपद की तेजतर्रार अनुभवी पुलिस इन तस्करों को दबोच ने में लगी हुई है ऐसा कोई दिन नहीं जाता हो जिस दिन पुलिस ने अवैध शराब एवं चरस पकड़ी ना हो, अब तक करोड़ों रुपए की शराब हो रही तस्करी तथा अवैध चरस पुलिस पकड़ चुकी है, , सैकड़ों माफियाओं को जेल के सलाखों के पीछे कर चुकी है रोज समाचार छप रहे हैं परंतु नई पीढ़ी गत में जा रही है, इसका मुख्य कारण दूसरों को देखकर रातो रात हसीन सपने युवा पीढ़ी देख रहे हैं, और इसका अंजाम उनके माता-पिता भुगत रहे हैंl चरस अफीम अवैध शराब की तस्करी में लिप्त हो रहे हैं परंतु नैनीताल की तेजतर्रार अनुभवी पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच पा रहे हैं अब तक नैनीताल पुलिस ने दर्जनों माफियाओं शराब तस्करों और करोड़ों रुपए चरस तथा अवैध शराब को गिरफ्तार कर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुईl विगत दिनों कुमाऊं के उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे से देवभूमि न्यूज़ हेड अशोक गुलाटी से बातचीत के दौरान उन्होंने भी स्वीकार किया था कि नई पीढ़ी इस गत में जा रही है जो चिंता का विषय है उन्होंने बताया कि कई बार स्कूलों में भी काउंसलिंग कराई गई है परंतु इसके बावजूद भी युवा पीढ़ी बाज नहीं आ रही है विवरण के मुताबिक पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारीयों को आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए अपने –अपने थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों क
दिनांक 03.02.2022 को श्री हरबंश सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी , श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा स्मैक की तस्करी करते हुये 02 अभियुक्तो को मय वाहन संख्या यू0ए0 0
पुलिस कार्यवाही
दिनांक 03.02.2022 को वादी थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी मय का0 1008 लक्ष्मण राम मय एसओजी हल्द्वानी कां0 98 त्रिलोक सिंह कां0 11 अशोक रावत, कां0 508 भानुप्रताप द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये अभियुक्त 1-उपेन्द्र कुमार पुत्र तेजबहादुर नि0 बस स्टैण्ड के पास वार्ड नं0 01 शक्तिफार्म सितारगंज जनपद ऊधम सिह नगर व हाल किरायेदार हरीश चन्द्र जोशी गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, 2- महमूद पुत्र मुन्त्याज नि0 नूरी मस्जिद के पास वार्ड नं0 03 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को स्मैक की तस्करी करते हये शमा होटल बरेली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 77.00 ग्राम स्मैक बरामद हुई है । जिन के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-39/22 धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त को समय से मा0न्याया0 पेश किया जायेगा।
घटनास्थल– अभियुक्त को शमा डिलैक्स रेस्टोरैन्ट से आगे बाया कच्चा मार्ग के पास खाली मैदान वनभूलपुरा जनपद नैनीताल के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण का विवरण –अभियुक्त 1-उपेन्द्र कुमार पुत्र तेजबहादुर नि0 बस स्टैण्ड के पास वार्ड नं0 01 शक्तिफार्म सितारगंज जनपद ऊधम सिह नगर व हाल किराया हरीश चन्द्र जोशी गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल,
2- महमूद पुत्र मुन्त्याज नि0 नूरी मस्जिद के पास वार्ड नं0 03 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
बरामदगी का विवरण– अभियुक्त गण के कब्जे से 77.00 ग्राम स्मैक मय इलैक्ट्रानिक तराजू मय तस्करी में प्रयुक्त एक वाहन मो0सा0 नं0-यू0ए0-06एच-0643
अपराध का तरीका– अभियुक्त महमूद काफी शातिर किस्म का अपराधी है। महमूद ने कोई भी स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं की है लेकिन वह हिंदी और इंग्लिश अच्छे से लिख और पढ़ सकता है। महमूद पूर्व में सट्टा और स्मैक तस्करी मैं जेल जा चुका है में। अभियुक्त उपेंद्र कुमार थाना सितारगंज से हल्द्वानी जेल में बंद था इसी दौरान उसकी मुलाकात महमूद से हुई और जेल में ही इन्होंने बाहर आकर संयुक्त रूप से स्मैक तस्करी करने का प्लान बनाया। उपेंद्र कुमार जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करता है। दोनों ने संयुक्त रूप से पैसे मिलाकर अजीम निवासी बुध बाजार बनभूलपुरा से भारी मात्रा में स्मैक खरीद कर उसे हल्द्वानी और बनभूलपुरा के युवकों को बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे।
जिससे माल खरीदा गया– अजीम निवासी बुध बाजार थाना बनभूलपुरा।
आपराधिक इतिहास– अभियुक्त महमूद का आपराधिक इतिहास-
1.एफआईआर नं0- 191/16 धारा-13 जीएक्ट बनभूलपुरा
2.एफआईआर नं0-13/17 धारा-13 जीएक्ट बनभूलपुरानीलेश आनंद भरणे (आई.पी.एस.) पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल*हल्द्वानी (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l कुमायूं की नई युवा पीढ़ी रातो रात लखपति बनने के चक्कर में गलत कामों के दलदल में जा रही है उन्हें यह नहीं मालूम है कि इसका अंजाम कितना खतरनाक होगा? परंतु रातों-रात लखपति से करोड़पति बनने के चक्कर में जेल के सलाखों के पीछे हवा खा रहे हैं, वही नैनीताल जनपद की तेजतर्रार अनुभवी पुलिस इन तस्करों को दबोच ने में लगी हुई है ऐसा कोई दिन नहीं जाता हो जिस दिन पुलिस ने अवैध शराब एवं चरस पकड़ी ना हो, अब तक करोड़ों रुपए की शराब हो रही तस्करी तथा अवैध चरस पुलिस पकड़ चुकी है, , सैकड़ों माफियाओं को जेल के सलाखों के पीछे कर चुकी है रोज समाचार छप रहे हैं परंतु नई पीढ़ी गत में जा रही है, इसका मुख्य कारण दूसरों को देखकर रातो रात हसीन सपने युवा पीढ़ी देख रहे हैं, और इसका अंजाम उनके माता-पिता भुगत रहे हैंl चरस अफीम अवैध शराब की तस्करी में लिप्त हो रहे हैं परंतु नैनीताल की तेजतर्रार अनुभवी पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच पा रहे हैं अब तक नैनीताल पुलिस ने दर्जनों माफियाओं शराब तस्करों और करोड़ों रुपए चरस तथा अवैध शराब को गिरफ्तार कर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुईl विगत दिनों कुमाऊं के उपमहानिरीक्षक से देवभूमि न्यूज़ हेड अशोक गुलाटी से बातचीत के दौरान उन्होंने भी स्वीकार किया था कि नई पीढ़ी इस गत में जा रही है जो चिंता का विषय है उन्होंने बताया कि कई बार स्कूलों में भी काउंसलिंग कराई गई है परंतु इसके बावजूद भी युवा पीढ़ी बाज नहीं आ रही है..l डीआईजी ने कहा कि जनपद नैनीताल की पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो तथा माफियाओं पर भी कड़ी नजर रखी जा रही हैl दूसरी ओर पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस अब तक नैनीताल पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने का एक नया इतिहास रच दिया है करोड़ों रुपए चरस अवैध शराब तथा अवैध शराब की भाटिया भी नष्ट की हैंl इसके अलावा दर्जनों राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे धकेला है l….

विवरण के मुताबिक पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारीयों को आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए अपने –अपने थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आज
हरबंश सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धौनी , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा स्मैक की तस्करी करते हुये 02 अभियुक्तो को मय वाहन संख्या यू0ए0 0
को वादी थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी मय का0 1008 लक्ष्मण राम मय एसओजी हल्द्वानी कां0 98 त्रिलोक सिंह कां0 11 अशोक रावत, कां0 508 भानुप्रताप द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये अभियुक्त 1-उपेन्द्र कुमार पुत्र तेजबहादुर नि0 बस स्टैण्ड के पास वार्ड नं0 01 शक्तिफार्म सितारगंज जनपद ऊधम सिह नगर व हाल किरायेदार हरीश चन्द्र जोशी गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, 2- महमूद पुत्र मुन्त्याज नि0 नूरी मस्जिद के पास वार्ड नं0 03 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को स्मैक की तस्करी करते हये शमा होटल बरेली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 77.00 ग्राम स्मैक बरामद हुई है । जिन के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-39/22 धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त को समय से मा0न्याया0 पेश किया जायेगा।
घटनास्थल– अभियुक्त को शमा डिलैक्स रेस्टोरैन्ट से आगे बाया कच्चा मार्ग के पास खाली मैदान वनभूलपुरा जनपद नैनीताल के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण का विवरण –अभियुक्त 1-उपेन्द्र कुमार पुत्र तेजबहादुर नि0 बस स्टैण्ड के पास वार्ड नं0 01 शक्तिफार्म सितारगंज जनपद ऊधम सिह नगर व हाल किराया हरीश चन्द्र जोशी गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल,
2- महमूद पुत्र मुन्त्याज नि0 नूरी मस्जिद के पास वार्ड नं0 03 उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
बरामदगी का विवरण– अभियुक्त गण के कब्जे से 77.00 ग्राम स्मैक मय इलैक्ट्रानिक तराजू मय तस्करी में प्रयुक्त एक वाहन मो0सा0 नं0-यू0ए0-06एच-0643
अपराध का तरीका– अभियुक्त महमूद काफी शातिर किस्म का अपराधी है। महमूद ने कोई भी स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं की है लेकिन वह हिंदी और इंग्लिश अच्छे से लिख और पढ़ सकता है। महमूद पूर्व में सट्टा और स्मैक तस्करी मैं जेल जा चुका है में। अभियुक्त उपेंद्र कुमार थाना सितारगंज से हल्द्वानी जेल में बंद था इसी दौरान उसकी मुलाकात महमूद से हुई और जेल में ही इन्होंने बाहर आकर संयुक्त रूप से स्मैक तस्करी करने का प्लान बनाया। उपेंद्र कुमार जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करता है। दोनों ने संयुक्त रूप से पैसे मिलाकर अजीम निवासी बुध बाजार बनभूलपुरा से भारी मात्रा में स्मैक खरीद कर उसे हल्द्वानी और बनभूलपुरा के युवकों को मुनाफा कमाना चाहते थे।
जिससे माल खरीदा गया– अजीम निवासी बुध बाजार थाना बनभूलपुरा।
आपराधिक इतिहास– अभियुक्त महमूद का आपराधिक इतिहास-
1.एफआईआर नं0- 191/16 धारा-13 जीएक्ट बनभूलपुरा
2.एफआईआर नं0-13/17 धारा-13 जीएक्ट बनभूलपुरा

&थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
*- का0 लक्ष्मण राम
*का0 त्रिलोक सिंह एसओजी
* का0 अशोक रावत
* कां0 भानु प्रतापl दूसरी ओर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ की जा रही कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा रहा है और वह उत्तराखंड से पलायन कर रहे हैं जागरूक नागरिकों का कहना था कि काश :ऐसे ही आचार संहिता लगी रहे ,और पुलिस ‘फ्री हैंड’ करती रहे जिससे हाल में अपराधों में भारी गिरावट आई है और कई माफियाओं को जेल के पीछे भेजा है नैनीताल जिले पुलिस की चौतरफा इस कार्य के लिए प्रशंसा की जा रही हैl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad