ब्रेकिंग नैनीताल: वरिष्ठ अधिवक्ता भुवन चंद्र मेलकानी के आकस्मिक निधन से शोक की लहर#क्रिमिनल सिविल रेवेन्यू के माने जाते थे मास्टर@

खबर शेयर करें -


नैनीताल विशेष संवाददाता नैनीताल से दुखद समाचार आ रहा है जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भुवनचंद्र मेलकानी का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। आज तड़के तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। (47 वर्षीय )अधिवक्ता भुवन चन्द्र मेलकानी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वह वर्ष 1989 से जिला न्यायालय में ही बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस कर रहे थे। वह अपने पीछे पत्नी मीना व दो बच्चे पुत्री चित्रा (14 वर्ष) व पुत्र कर्तिक (9 वर्ष )को छोड़ गये है। उनके बच्चे नैनीताल के ही प्रतिष्ठित स्कूल में अध्यनरत है। डी जी सी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता भुवन मेलकानी आज के अधिवक्ताओं के लिये एक आदर्श है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकल उन्होंने संघर्ष करते हुवे अपना जीवन जिया। अधिवक्ताओं के बीच भी मेलकानी एक सहयोगी व नये अधिवक्ताओं के लिये प्रेरणा के स्त्रोत रहे साथी अधिवक्ता हमेशा उनको एक सहयोगी के रूप में याद करेंगे जो सदा अधिवक्ता परिवार के साथ खड़े रहे। तेज़ तर्रार अधिवक्ता मेलकानी क्रिमिनल सिविल रेवेन्यू के मास्टर माने जाते थे। उन्होंने पैनल अधिवक्ता के रूप में भी वर्षों तक कार्य किया। उनके सबसे बड़े भाई केवलानंद मेलकानी भी जिला न्यायालय में कार्यरत हैै। मंगलवार को कई अधिवक्ता उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने शहरफाटक स्थित उनके पैतृक गांव देवनगर रवाना हो गये। इस दौरान मंगलवार को अधिवक्ताओं ने न्यायालयी कार्यो से विरत रहते हुवे प्रस्ताव कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad