हल्द्वानी( विशेष संवाददाता )।जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राज्य में पुलिस कर्मचारियों के ग्रेड-पे का मुद्दा सबसे अहम मुद्दा है, इसको लेकर पुलिस परिवार की महिलाएं आंदोलनरत हैं, महिलाएं अब कांग्रेस पार्टी से कांग्रेस सरकारआने पर ग्रेड पे लागू किए जाने की मांग कर रही है। हल्द्वानी के गौलापार में कांग्रेस के लालकुआं प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से पुलिस परिवार की महिलाओं ने मुलाकात कीl पुलिस परिवार की महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से सरकार बनने पर पुलिस कर्मचारियों का ग्रेड पे लागू करने की मांग रखी हैl
पुलिस परिवार की महिलाओं का कहना है कि राज्य के मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामीने शहीद दिवस के मौके पर पुलिस कर्मचारियों को ग्रेड पे दिए जाने की बातकही थी, जिसको लेकर घोषणा भी की गई; लेकिन शासनादेश नही जारी किया गया, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले भी पुलिस परिवार की महिलाओं ने मुख्यमंत्रीपुष्कर धामी से कई बारभेंटकरते हुए ग्रेड पे दिए जाने की मांग कर रही थी।जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर से की धामी ने वादा करते हुए ऊकहा कि उन्होंनेअपनी बहनों की इस मांगको जल्द से जल्द पूरा करेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनको धोखा दिया है, साथही उनकी पीठ पर छुरा घोंपने का काम किया है, ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी से ही उम्मीद करती है कि सरकार आने पर कांग्रेस पार्टी 4600 ग्रेड पे लागू करेगी, उसको लेकर उनके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत से से भेंट की श्री रावत ने आश्वासन दिया है उनकी सरकार आने पर ग्रेड पर लागू करेगी। बरहाल भाजपा के लिए कहीं एक मामला खतरे की घंटी ना बन जाए?।