ब्रेकिंग नैनीताल: ज्योलीकोट पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन से 110,500 रुपए बरामद!

खबर शेयर करें -


नैनीताल स्टाफ रिपोर्टर आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार जनपद के समस्त बैरियरो में सघन पुलिस चेकिंग अभियान प्रचलित है।
इसी क्रम में संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष तल्लीताल के दिशा निर्देशन में आज जनपद नैनीताल की चौकी ज्योलिकोट बैरियर पर SST टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UP- 19 D 0333 फोर्ड एंडीवर को चेक किया। चेकिंग के दौरान उक्त वाहन से 1,10,500(एक लाख दस हजार पांच सौ रुपये) बरामद हुए। जिसमें 500 रुपये के 221(दो सौ इक्कीस नोट) थे। वाहन स्वामी अक्षय बिष्ट, पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी उद्यम सिंह नगर से आदर्श आचार संहिता के दौरान इतने रुपये ले जाने का प्रमाण माँगा गया तो कोई प्रमाण नहीं दिखा पाये।
रुपये ले जाने का प्रमाण ना होने के कारण उक्त बरामद 110500 रुपये को sst टीम द्वारा कब्जे में लेकर मौके पर फर्द बनाकर सील सर्वे मोहर किया गया । उक्त वाहन स्वामी को बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर वैद्य प्रमाण सहित RO (Returning officer) नैनीताल के समक्ष प्रस्तुत कर पकड़ी गई रकम को वापस ले जा सकते हैं।
SST पुलिस टीम में निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारी गण सम्मिलित रह– सुरेश चंद्र जोशी (प्रभारी sst)
Si त्रिवेणी प्रसाद जोशी राजेंद्र सिंह कथायत
4- कानि राजकुमार
5- महिला कानि पुष्पा ताकती
6- होमगार्ड प्रकाश चंद्र
7- होम गार्ड जितेंद्र सिंह
8- कैमरामैन हेमंत कुमार।

              
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad