ब्रेकिंग उधम सिंह नगर: सट्टेबाजी करते 3 व्यक्ति एसओजी उधमसिंहनगर की गिरफ्त में, 2 लाख की धनराशि व स्कोर्पियो गाड़ी बरामद ! सटोरियों में मचा हड़कंप@

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l lपुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के तहत एस०ओ०जी० प्रभारी को अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर महोदय के निर्देशन में प्रभारी एस०ओ०जी० के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम द् थाना पन्तनगर क्षेत्र में हल्द्वानी तिराहे से पत्थरचट्टा के पास छापेमारी कर एक काले रंग की स्कोर्पियो संख्या UK-06-AX 5005 में सट्टे एंव क्रिकेट सट्टे की खाई बाडी कराते हुए 03 अभियुक्तगण 1 हरीश कोरगा उर्फ जॉन पुत्र हयात सिंह कोरगां निवासी शान्तिपुरी न0-2 थाना पन्तनगर UDN उम्र 34 वर्ष 2-आशीष देउपा पुत्र हरक सिंह देउपा उम्र 21 वर्ष निवासी जवाहर नगर तिराहे के पास पन्तनगर, 3 गणेश सिंह पुत्र मदन सिंह सुरखाली निवासी जवाहर नगर गायत्री विहार थाना पन्तनगर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से सट्टे से सम्बन्धित 03 अदद सट्टा रजिस्टर, 06 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद वॉल पैन,02 अदद डी०एल०, आधार कार्ड, पहचान पत्र, 02 लाख रु0 नगद बरामद कर मय स्कार्पियो कार सं०-UK 06-A.X-5005 के गिरफ्तार किया गया। मौके पर पकड़े गये अभियुक्त गणों से पूछताछ की गयी तो बताया कि उक्त पैसे सट्टे के लेन देन के होने के बताया तथा तीनो अभियुक्तगणों के मोबाइल फोनो का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि पकड़ा गया अभियुक्त हरीश कोरंगा उर्फ जॉन सट्टा किंग विशाल त्रिपाठी उर्फ ओशो का एक बुकी है जिसके नेपाल में कैशीनो भी हैं। ओशो से जुड़े हुए लोगों के सम्पर्क में है। जिसके मोबाइल फोनो का अवलोकन करने पर 01 जनवरी 2022 से 22 जनवरी 2022 के मध्य में विग बैस लीग (क्रिकेट) व अन्य सट्टों के लगभग 02 करोड़ रुपयों को लेन देन है। जॉन के वॉटसअप्प में हरिओम, मासाब, भुवनेश रुद्रपुर, डैला जी, रियाज किच्छा, मन्जीत बरेली, राना टिटू ब्रदर, जावेद किच्छा, फौजी छोटू जवाहर नगर, पवन मोटा, सरदार जी, महेश रुद्रपुर, संजू घोडानाला प्रधान कोटाबाग, बिक्की रुद्रपुर आदि लोगों के साथ लाखों रुपयों का लेन देन है। तथा पकडे गये दोनों सह अभियुक्त आशीष देउपा व गणेश सिंह जॉन के साथी हैं। पकडे गये अभियुक्तगणों से जुड़े हुए लोगो कि जांच की जा रही है। जॉन के दो खाते क्रमशः उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक व कॉपरेटिव बैक शान्तिपुरी न0-2 में है, जिनमें से लाखों रुपयों के लेनदेन की सम्भावना है, जिसकी जांच की जा रही है। जॉन के अतिरिक्त पकडे गये दोनो अभियुक्तो के वॉटसअप्प पर भी सट्टे से सम्बन्धित लाखों रुपये के लेनदेन की पुष्टि हुई है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध एस0ओ0जी0 प्रभारी कमलेश भट्ट की ओर से थाना पन्तनगर में FIR NO-20/22 धारा-13 जुआ अधि0 पंजीकृत कराया गया है। उपरोक्त अभियुक्त गण के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सट्टे से कमाई गयी सम्पति सीज की जायेगी। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर महोदय द्वारा एस0ओ0जी0 टीम को 2000/रु ईनाम की घोषणा की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त

1- हरीश कोरगा उर्फ जान पुत्र हयात सिंह कोरगां निवासी शान्तिपुरी न0-2 थाना पन्तनगर UDN उम्र 34 वर्ष
2- आशीष देउपा पत्र हरक सिंह देउपा निवासी जवाहर नगर तिराहे के पास पन्तनगर UDN उम्र 21 वर्ष
3- गणेश सिंह पुत्र मदन सिंह सुरखाली निवासी जवाहर नगर गायत्री बिहार थाना पन्तनगर UDN उम्र 31 वर्ष आपराधिक इतिहास

अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बरामदा माल

02 लाख रु0 नगद, 03 अदद सट्टा रजिस्टर, 06 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद बॉल पैन, 02 अदद डी0एल0, आधार कार्ड, पहचान पत्र, मय स्कार्पियो कार सं0-UK-06-AX5oo5….l

पुलिस टीमउपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी SOG, कानि0 ललित कुमार, कानि०भूपेन्द्र रावत, कानि0 प्रमोद कुमार,कानि0 गोकुल टम्टा ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad