.
उधम सिंह नगर (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर महोदय द्वारा एस०ओ०जी० ऊधमसिंहनगर को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर महोदया के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर के पर्वेक्षण में एस०ओ०जी०/ ए0डी0टी0एफ0 उ0सिंह नगर की टीम द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एलायन्स गेट से आगे फ्लाईओवर काशीपुर रोड पर रात्रि समय 04.10 बजे में चैकिंग अभियान चलाकर वाहन मोटर साइकिल UK-06-AS-6011पर बैठे 03 लोगो क्रमश अभियुक्तगण 1-शुभकर विश्वास पुत्र स्व० सुभाष विश्वास निवासी पिपलिया न0-1 थाना गदरपुर ऊधमसिंहनगर, 2 – विश्वजीत मजूमदार पुत्र जितेन नाथ मजूमदार निवासी शीमलपुर थाना गाईगाटा जिला उत्तर 24 परगना कलकत्ता पश्चिम बंगाल,3-खोकन गोलदार पुत्र स्व० धोलु गोलदार निवासी फुलतला थाना हावडा जिला उत्तर 24 परगना कलकत्ता पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया। उक्त 03 द्वारा अपने पास स्मैक एंव MDMA ड्रग्स (हेरोईन) होने की बात कही जिस पर क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री अभय सिंह महोदय द्वारा मौके पर आकर तीनों की तलाशी लिवाई गई तो तीनो अभियुक्तगणों के पास कुल 1.03 किलोग्राम MDMA ड्रग्स (हेरोईन) व 31.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि खोकन गोलदार व विश्वजीत मजूमदार बाग्लादेश बार्डर से उक्त ड्रग्स की हल्द्वानी, रामपुर, बरेली, उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों पर तस्करी करते हैं। तथा शुभाकर विश्वास उनके लिए स्थानीय स्तर पर ग्राहक ढुढकर स्मैक और हेरोईन की तस्करी करवाता है। बरामदा हेरोईन व स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 30 लाख रुपये है।पूछताछ में यह भी पता चला कि यह लोग पूर्व में भी कई स्थानों पर हेरोईन और स्मैक की तस्करी कर चुके हैं। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना- रुद्रपुर में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट की ओर से FIR NO-46/22 धारा-8/21/22/29/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। श्रीमान उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ0सिं0नगर महोदय की ओर से पुलिस टीम को 25 हजार रुपये व श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊ परिक्षेत्र नैनीताल की ओर से 50 हजार रुपये नगद ईनाम की घोषणा की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शुभांकर विश्वास पुत्र स्व0 सुभाष विश्वास निवासी पिपलिया न0-1 थाना-गदरपुर
ऊधमसिंहनगर,
2-विश्वजीत मजूमदार पुत्र जितेन नाथ मजूमदार निवासी शीमलपुर थाना गाईगाटा जिला उत्तर 24 परगना कलकत्ता पश्चिम बंगाल,
3- खोकन गोलदार पुत्र स्व0 धोलु गोलदार निवासी फुलतला थाना हावडा जिला उत्तर 24 परगना कलकत्ता पश्चिम बंगाल
बरामदा माल
1- अभि0 खोकन गोलदार से 501 ग्राम MDMA ड्रग्स (हेरोईन) व 10.27 ग्राम स्मैक 2-अभि0 विश्वजीत मजूमदार से 502 ग्राम MDMA ड्रग्स (हेरोईन) व 10.40 ग्राम स्मैक
3- अभि0 शुभांकर विश्वास से 10.50 ग्राम स्मैक कुल 1.03 किलोग्राम MDMA ड्रग्स (हेरोईन) व 31.17 ग्राम अवैध स्मैक अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड 30 लाख रुपये ।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
पुलिस टीम
श्री अभय सिंह क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी SOG, , उ0नि0 विकास चौधरी, उ0नि0कमाल हसन, उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप, कानि0 भूपेन्द्र रावत, का0 भूपेन्द्र आर्या, कानि गणेश पाण्डे, कानि०प्रमोद कुमार, कानि०राजकुमार, कानि०रविन्द्र सिंह कानि0 राजेन्द्र कुमार, कानि नीरज शुक्ला, कानि0 विनोद कन्याल, म०का कंचन।