उत्तराखंड Vishesh samvaddataमें उत्तराखंड में नई गाइडलाइन जारी हो गई हैनाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। कुछ देर पहले शासन ने कोरोनावायरस सुरक्षा हेतु नई गाइडलाइंस जारी की है और पाबंदियों को 31 जनवरी तक जारी रखा है। उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए शासन ने आगामी 31 जनवरी तक राज्य में पाबंदियां बढ़ा दी हैं।
जिसको लेकर नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है। शासन द्वारा जारी नई एसओपी के मुताबिक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूर्व में जारी पाबंदियां लागू रहेंगी। नाइट कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। कक्षा बारहवीं तक के स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र आगामी 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होगी। स्विमिंग पूल वाटर पार्क 31 जनवरी तक बंद रहेंगेइसके बावजूद कोविड पेशेंट की तादाद में बढ़ोतरी हुई है शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद में इज़ाफ़ा बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है संक्रमण को रोकने के लिये कारगर क़दम उठाये जा रहे हैं कोरोना की रोकथाम के लिये हल्द्वानी शहर में इंसीडेंट रिस्पांस टीम की संस्तुति पर 14 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी गई है।
शहर में अब तक 73 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जिसमें से 15 कंटेंटमेंट क्षेत्रों को कोविड की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है वर्तमान में शहर में 58 मिनी कंटेनमेंट ज़ोन आस्तित्व में हैं।
हल्द्वानी शहर में जो क्षेत्र आज कंटेनमेंट जोन में तब्दील हुए उनमें पंचशील कॉलोनी विशाल मेगा मार्ट नैनीताल रोड, सावित्री कॉलोनी कालाढूंगी रोड, सरस्वती विहार लालडाँठ रोड,
हिल्स व्यू कॉलोनी मल्ला प्लाट दमूवाढूंगा, भूमिया विहार फेस A -1, गायत्री नगर सेंट थेरेसा स्कूल के पीछे शीशमहल, भोटिया पड़ाव टिकु मॉडर्न स्कूल के सामने, कुलियालपुरा गली नंबर 1 नवाबी रोड, फसल कॉलोनी पंचक्की रोड, किरौला कॉलोनी पीलीकोठी रोड, श्याम विहार मुखानी, द्वारिका पुरी फेज – 2 गैस गोदाम रोड क्षेत्र शामिल है।
।