धारचूला पिथौरागढ़ विशेष संवाददाता धारचूला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता 10008 स्वामी वीरेंद्र नंद स्वामी के टिकट काटे जाने से उनके सैकड़ों समर्थक में भारी रोष व्याप्त है उन्होंने स्वामी जी को निर्दलीय चुनाव लड़ने का आग्रह किया है श्री स्वामी का टिकट न मिलने के कारण हरिद्वार में संतों में भारी रोष व्याप्त है संतो ने चेतावनी दी है कि यदि स्वामी जी को धारचूल से टिकट नहीं दिया गया नहीं दिया गया तो भाजपा को गंभीर प्रमाण भुगतने पड़ेंगे गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र 15 00 मतों से स्वामी जी हार गए थे इस बार उनके समर्थक निर्दलीय चुनाव लड़ाने के पक्ष में हैं यदि निर्दलीय चुनाव के मैदान में स्वामी उतरते हैं Pithoragarh ki kaise ho prabhavit kar sakte hain hain इस संदर्भ में स्वामी जी से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया परंतु संपर्क नहीं हो सका है विगत 5 वर्षों से धारचूला में स्वामी जी जो जयसूरिया युद्ध स्तरीय पर भाजपा के लिए प्रचार प्रसार के साथ-साथ लोग डॉन में हजारों लोगों की मदद भी की थी पंचों विश्वा बीजेपी ने उनका टिकट काटकर धामी को टिकट दिया है जिससे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी से इस्तीफा भी दे दिया अब देखना यह होगा भाजपा का है कमांड कितनी गंभीरता से इसको लेता है।