ब्रेकिंग: काशीपुर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी का तूफानी जनसंपर्क, वोट से पहले विकास देखिए प्रत्याशी का इतिहास देखिए: दीपक बाली

खबर शेयर करें -

वोट से पहले विकास देखिए प्रत्याशी का इतिहास देखिए: दीपक बाली

सभी दलों को पीछे छोड़ आप नेता बाली ने किया अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

काशीपुर । विशेष संवाददाता अपने आप को राष्ट्रीय पार्टी बताने वाले राजनीतिक दल जहां एक और अभी तक पूरी तरह से अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी नहीं कर पा रहे हैं वही काम की राजनीति के बल पर उत्तराखंड के नव निर्माण के सपने को लेकर देवभूमि को भी दिल्ली की तरह चमकाने के लिए चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी एक सशक्त विकल्प के रूप में जनता के बीच आ खड़ी हुई है जिसके काशीपुर विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने सभी दलों को पीछे छोड़ते हुए आज यहां रामनगर रोड पर डॉ बीना जोशी के सामने अपनी पत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली के साथ मिलकर पूजा अर्चना कर अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर दिया । इसअवसर पर पार्टी के तमाम क्रांतिकारी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश के साथ मौजूद रहे।

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते समय आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने काशीपुर क्षेत्र की जनता से अपील की कि इस बार फिर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के नेता झूठे और लोक लुभावने वायदे लेकर जनता को ठगने आएंगे। कोई कहेगा कि हम पिछली बार नहीं जिला बनवा पाए हमें एक मौका और दे दो इस बार हम जरूर काशीपुर को जिला बनवा देंगे तो कोई कहेगा कि हम काशीपुर को विकसित शहर बना देंगे लेकिन इस बार जनता को झूठे वादों से बच कर रहना है क्योंकि इन झूठे वायदे सुन सुनकर तो जनता के कान पक चुके हैं लिहाजा जनता को चाहिए कि इस बार वह वोट से पहले प्रत्याशी का कराया गया विकास और प्रत्याशी का इतिहास देख कर ही वोट दें। श्री बाली ने आश्चर्य जताया कि जनता को किस तरह झूठ बोलकर बरगलाया जा रहा है । जनता जानती है कि काशीपुर क्षेत्र में आईआई एम कौन लाया था ?जिन लोगों का आईआईएमके उद्घाटन अवसर पर लगे सिलापट पर नाम तक नहीं है वे जनता को बरगला रहे हैं कि वे काशीपुर में आई आई एम लाए ।अभी तो नामांकन तक शुरू नहीं हुआ और राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के उम्मीदवार जनता को झूठ बोलकर भ्रमित करने में लग गए हैं । उन्हें यह नहीं पता कियह जनता है जो सब जानती है । श्री बाली ने कहा कि जिन नेताओं के कार्यकाल में राष्ट्रीय पहचान रखने वाला काशीपुर एक कस्बा बनकर रह गया है जनता उन नेताओं से सवाल पूछे कि अब वे काशीपुर को कौन सी नई पहचान दिलाने के लिए वोट मांगने आए हैं? जनता को ठगने की भी एक सीमा होती है ।भला जो चार चार बार जिले के नाम पर चुनाव जीत कर भी काशीपुर को जिला नहीं बनवा पाए उनसे अब कौन सी उम्मीद बकाया बची है? जनता को अब इन नेताओं से सारे सवालों का जवाब मांगना चाहिए। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर जिला अध्यक्ष मुकेश चावला जिला उपाध्यक्ष अमन बाली अभिताभ सक्सेना महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता रावत महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ऊषा खोखर युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लाल लखचौरा प्रवीण कुमार भाजपा छोड़कर आए जसवीर सिंह सैनी आयुष मेहरोत्रा विजय शर्मा पवित्र शर्मा नील कमल शर्मा आशु भारती अमित सक्सैना रजनी ठाकुर मधुबाला सचदेवा सूरजी बिष्ट महेंद्र सिंह तरनप्रीत सिंह श्वेता सिंह एडवोकेट आमिर हुसैन नूर मोहम्मद सोहेल अब्बास सोहेल अंसारी सहितअनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ।कार्यालय उद्घाटन के बाद विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने गंगापुर हरियावाला कुदैइयो वाला आदि क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क कर काशीपुर के नव परिवर्तन के लिए जनता का समर्थन मांगा ।उनके साथ संजीव शर्मा अमित सक्सेना अजय वीर यादवआदि थे। वहीं राहुल शर्मा की टीम ने द्रोण बिहार हर्ष बाली की टीम ने वैशाली कॉलोनी युवा मोर्चा के आकाश मोहन दीक्षित की टीम ने कटोराताल सुरजी बिष्ट और रजनी पाल आदि की महिला टीम ने मानपुर व फिरोजपुर महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती ऊषा खोखर व मधुबाला सचदेवा ने सुभाष नगर मनोज कुमार शर्मा की टीम ने गड्ढा कॉलोनी और खड़कपुर देवीपुरा तथा रजनी ठाकुर के नेतृत्व में महिलाओं की टीम ने खालसा लाहोरिया और रहमखानी में घर-घर जाकर जनता का समर्थन मांगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad