बागेश्वर। विशेष संवाददाता भाजपा द्वारा कपकोट से युवा तेजतर्रार लोकप्रिय नेता सुरेश गढ़िया को प्रत्याशी बनाए जाने से पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया के समर्थक नाराज हो गए ।39 भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे दिया कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया विगत 5 वर्षों से दिन रात जनता की सेवा में लगे हुए थे और उन्हें टिकट न देने से कार्यकर्ताओं में भारी आघात पहुंचा है।इस बार भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के 39 कार्यकर्ताओं ने पार्टीकी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया गया है।
उनका आरोप है कि रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद पार्टी हाईकमान ने टिकट वितरण में अपनी मर्जी ही चलाई। इससे दुखी होकर वे अपने अपने पदों व भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। उनहोंने अपना सामुहिक इस्तीफा भाजपा के जिला अध्यक्ष को भेजा है। सामुहिक इस्तीफा देेने वालों के नाम ऊपर दिए गए हैं आज इस्तीफा दिया जाने से भाजपा में हड़कंप मच गया है इस संदर्भ में देव रूमाया न्यूज़ चैनल ने सुरेश गढ़िया से संपर्क करें तो उनके भाई ने बताया कि वह बैठक में हैं इसलिए उनसे इस संदर्भ में उनकी प्रतिक्रिया नहीं ले सके। अब देखना यह होगा कि भाजपा के प्रत्याशी कार्यकर्ताओं को किस प्रकार से मना पाते हैं कि नहीं?