देहरादून (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l उत्तराखंड महिला कांग्रेस की तेज तर्रार वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नैनीताल की पूर्व विधायक सरिता आर्या ने आज कांग्रेस बाय बाय कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई lवह हरीश रावत की कटर समर्थक बताई जाती थी महिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष इस्तीफा देने के बाद एक विशेष भेंट में देव भूमि माया न्यू एडिटर इन चीफ अशोक गुलाटी से बात कर रही थी उन्होंने बताया कि कोंग्रेस टिकट बंटवारे में महिलाओं के साथ ना केवल अनदेखा कर रही है बल्कि मुझे भी धोखा दिया जबकि नैनीताल से बरसों से जनता की सेवा कर रही थी पूर्व में विधायक रही हूं बीजेपी से आए संजीव आर्यों को टिकट देने का निर्णय किया गया है जबकि मैं पूर्व में नैनीताल से विधायक रह चुकी हूं इसके अलावा महिलाओं को भी टिकट देने में आनाकानी की जा रही है उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कांग्रेस से दुखी मन से कांग्रेस विदा हो रही हूं l भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रही हूं उन्होंने कहा मैं बिना शर्त बीजेपी में शामिल हो रही हूं बीजेपी पार्टी मुझे नैनीताल से टिकट दे या न दे भाजपा का हाई कमांड का निर्णय मंजूर होगा l उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कांग्रेस का सफाया करके ही दम लूंगी , भारी बहुमत से बीजेपी सत्ता में लौटेगी उन्होंने आरोप लगाया कांग्रेस आज परिवारवाद में ही सिमट कर रह गई है l सरिता आर्य ने एक सवाल के जवाब में कहा कांग्रेस का सफाया होना निश्चित है और वह पूरे उत्तराखंड मैं महिलाओं व युवा शक्ति को लेकर कांग्रेस के सफाया के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगी l उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की अंतिम गिनती शुरू हो गई है आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में इनका सफाया होना निश्चित है इन्हें ढूंढे हुए भी आज कार्यकर्ता नहीं मिल रहे हैं महिलाओं में कांग्रेस के प्रति जबरस्त आक्रोश हैl