पिथौरागढ़ विशेष संवाददाता आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु, आदर्श आचार संहिता लागू होते ही, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सक्रिय रहते हुए, सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कानून व्यवस्था बाधित कर सकते हैं तथा सक्रिय अपराधी हैं । ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है । इस क्रम में दिनांक 14.01.2022 को जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा निम्नलिखित निरोधात्मक कार्यवाही की गयी ।
01-04 सक्रिय अपराधियों क्रमशः 01-सूरज सिंह अधिकारी उर्फ गौरी पुत्र गौरव सिंह निवासी ग्यारदेवी पिथौरागढ़ 02-विजय सिंह सामन्त पुत्र किशन सिंह निवासी डाकुरा पिथौरागढ़ 03-सतीश चन्द्र जोशी उर्फ सूरज पुत्र पूरन चन्द्र निवासी फगाली पो0 थरकोट पिथौरागढ़ 04-महेन्द्र सिंह उर्फ चमाली पुत्र देव सिंह निवासी चमाली गांव पिथौरागढ़, के विरूद्ध ¾ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
# 10 व्यक्तियों क्रमशः 01-गजेन्द्र सिंह पुत्र उज्ज्वल सिंह निवासी गुडलीभवन तिलढुंगरी पिथौरागढ़ उम्र 45 वर्ष, 02-रघुवीर सिंह पुत्र खड़क सिंह निवासी कुमौड़ निकट प्लाजा होटल पिथौरागढ़ उम्र 45 वर्ष, 03-अमर नाथ उर्फ प्रवीण नाथ पुत्र प्रेम नाथ निवासी निकट वीरशिवा स्कूल कुमौड़ पिथौरागढ़ उम्र 34 वर्ष, 04-नरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र हर सिंह बिष्ट निवासी लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ उम्र 36 वर्ष, 05- ललित सिंह पुत्र आनन्द सिंह निवासी नैनी सैनी पिथौरागढ़ उम्र 40 वर्ष, 06-गजेन्द्र सिंह पुत्र उमेद सिंह निवासी नैनी सैनी पिथौरागढ़ उम्र 41 वर्ष, 07-त्रिभुवन सिंह पुत्र बालम सिंह निवासी पैराड़ सिरोली डीडीहाट पिथौरागढ़ उम्र 35 वर्ष, 08-चन्द्र सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी बोटीगांव बटकातोली थाना गंगोलीहाट पिथौरागढ़ उम्र 57 वर्ष, 09-पंकज रावत पुत्र स्व0 प्रताप सिंह रावत निवासी जाखरावत थाना बेरीनाग पिथौरागढ़ उम्र 34 वर्ष, 10-मोहन राम पुत्र फकीर राम निवासी बना थाना बेरीनाग पिथौरागढ़ उम्र 45 वर्ष के विरूद्ध 110G सी0आर0पी0सी0 की कार्यवाही की गयी ।
$ 09 मामलों में 26 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी ।
इसके अतिरिक्त SST(Static Surveillance Teams) पनार द्वारा चैकिंग के दौरान गंगोलीहाट की ओर से आ रहे वाहन संख्या UK01A-3241 को चैक करने पर वाहन में चालक मो0 रिजवान पुत्र अब्दुल मनान नि0 नियाजगंज अल्मोड़ा तथा बगल मैं बैठा व्यक्ति बसन्त कुमार पुत्र बची राम टम्टा नि0 रैलापाली अल्मोड़ा के कब्जे से ₹98600 की नगद धनराशि बरामद की गयी । बसन्त कुमार उपरोक्त द्वारा बरामद धनराशि के कोई वैध कागजात मौके पर प्रस्तुत न कर पाने के कारण वर्तमान में प्रचलित आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत उक्त धनराशि को मौके पर कार्यवाहक मजिस्ट्रेट श्री दिनेश नेगी प्रभारी SST द्वारा सीज किया गया ।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
धनराशि बरामद करने वाली SST टीम
-कार्यवाहक मजिस्ट्रेट श्री दिनेश नेगी प्रभारी SST
उ0नि0 दिनेश चन्द्र
-उ0नि0 चन्द्र सिंह मवाड़ी
-कानि0 श्रवण कुमारl