🙏🏻🙏🏻
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक – 14 जनवरी 2022
⛅ दिन – शुक्रवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – शिशिर
⛅ मास – पौस
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – द्वादशी रात्रि 10:22 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
⛅ नक्षत्र – रोहिणी रात्रि 08:18 तक तत्पश्चात मृगशिरा
⛅ योग – शुक्ल दोपहर 01:36 तक तत्पश्चात ब्रह्म
⛅ राहुकाल – सुबह 11:26 से दोपहर 12:48 तक
⛅ सूर्योदय – 07:19
⛅ सूर्यास्त – 18:15
⛅ दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – मकर संक्रांति (पूण्यकाल : दोपहर 02:30 से सूर्यास्त तक)
💥 विशेष – द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 उत्तरायण / सूर्य मंत्र 🌷
🙏🏻 इसका जप करें । तो मनुष्य महाव्याधि और भय, दरिद्रता और पाप से मुक्त हो जाता है ।
🌞 सूर्य देव का मूल मंत्र है —
🌷 ॐ ह्रां ह्रीं सः सूर्याय नमः ।
🙏🏻 ये पद्म पुराण में आता है ….
🌞 सूर्य नमस्कार करने से ओज, तेज और बुद्धि की बढोत्तरी होती है |
🌷 ॐ सूर्याय नमः ।
🌷 ॐ रवये नमः ।
🌷 ॐ भानवे नमः ।
🌷 ॐ खगाय नमः ।
🌷 ॐ अर्काय नमः ।
🙏🏻 सूर्य नमस्कार करने से आदमी ओजस्वी, तेजस्वी और बलवान बनता है इसमें प्राणायाम भी हो जाते हैं ।
💥 विशेष -14 जनवरी 2022 शुक्रवार को मकर संक्रांति (पुण्यकाल : दोपहर 02:30 से सूर्यास्त तक ) है ।
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞मकर संक्रांति के दिन जल में तिल डाल कर सूर्य को अर्घ्य देंशरीर को निरोगी बनाने के लिए तिल का उबटन लगना चाहिए
मनोकामना पूर्ति के लिए गेहूं और गुड़ बांध कर जरूररतमंद को दें
मकर संक्रांति के दिन गायों की सेवा करनी चाहिए और हरा चारा खिलाना चाहिए। साथ ही पक्षियों को भी दाना डालें। ऐसा करने से चंद्र और शुक्र दोष दूर होता है और कुंडली में भी इनकी स्थिति मजबूत होती है। साथ ही इस दिन पितरों की शांति के लिए जलयुक्त अर्पण करना चाहिए। पितरों को जल देने से घर में आरोग्य सुख व समृद्धि आती है और पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। वहीं सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए किसी भी चीज की चौदह की संख्या में सुहागन महिलाओं का दान करना चाहिए।
🌷 चतुर्दशी – आर्दा नक्षत्र योग🌷
🙏🏻 आर्दा नक्षत्र से युक्त चतुर्दशी के योग में (दिनांक 15 जनवरी 2022 शनिवार को रात्रि 12:58 से 16 जनवरी रात्रि 02:09 अर्थात् 16 जनवरी 00:58 AM से 17 जनवरी 02:09 AM तक) (ॐकार-जप अक्षय फलदायी) प्रणव का जप किया जाय तो वह अक्षय फल देनेवाला होता है |
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 मकर संक्रांति 🌷
🌷 नारद पुराण के अनुसार
“मकरस्थे रवौ गङ्गा यत्र कुत्रावगाहिता । पुनाति स्नानपानाद्यैर्नयन्तीन्द्रपुरं जगत् ।।”
🌞 सूर्य के मकर राशिपर रहते समय जहाँ कहीं भी गंगा में स्नान किया जाय , वह स्नान आदि के द्वारा सम्पूर्ण जगत् को पवित्र करती और अन्त में इन्द्रलोक पहुँचाती है।
🌷 पद्मपुराण के सृष्टि खंड अनुसार मकर संक्रांति में स्नान करना चाहिए। इससे दस हजार गोदान का फल प्राप्त होता है। उस समय किया हुआ तर्पण, दान और देवपूजन अक्षय होता है।
🌷 गरुड़पुराण के अनुसार मकर संक्रान्ति, चन्द्रग्रहण एवं सूर्यग्रहण के अवसर पर गयातीर्थ में जाकर पिंडदान करना तीनों लोकों में दुर्लभ है।
👉🏻 मकर संक्रांति के दिन लक्ष्मी प्राप्ति व रोग नाश के लिए गोरस (दूध, दही, घी) से भगवान सूर्य, विपत्ति तथा शत्रु नाश के लिए तिल-गुड़ से भगवान शिव, यश-सम्मान एवं ज्ञान, विद्या आदि प्राप्ति के लिए वस्त्र से देवगुरु बृहस्पति की पूजा महापुण्यकाल / पुण्यकाल में करनी चाहिए।
👉🏻 मकर संक्रांति के दिन तिल (सफ़ेद तथा काले दोनों) का प्रयोग तथा तिल का दान विशेष लाभकारी है। विशेषतः तिल तथा गुड़ से बने मीठे पदार्थ जैसे की रेवड़ी, गजक आदि। सुबह नहाने वाले जल में भी तिल मिला लेने चाहिए।
🌷 विष्णु पुराण, द्वितीयांशः अध्यायः 8 के अनुसार
कर्कटावस्थिते भानौ दक्षिणायनमुच्यते । उत्तरायणम्प्युक्तं मकरस्थे दिवाकरे ।।
🌞 सूर्य के कर्क राशि में उपस्थित होने पर दक्षिणायन कहा जाता है और उसके मकर राशि पर आने से उत्तरायण कहलाता है ॥
🌷 धर्मसिन्धु के अनुसार
तिलतैलेन दीपाश्च देया: शिवगृहे शुभा:। सतिलैस्तण्डुलैर्देवं पूजयेद्विधिवद् द्विजम्।। तस्यां कृष्ण तिलै: स्नानं कार्ये चोद्वर्त्नम तिलै: . तिला देवाश्च होतव्या भक्ष्याश्चैवोत्तरायणे
👉🏻 उत्तरायण के दिन तिलों के तेल के दीपक से शिवमंदिर में प्रकाश करना चाहिए , तिलों सहित चावलों से विधिपूर्वक शिव पूजन करना चाहिए. ये भी बताया है की उत्तरायण में तिलों से उबटन, काले तिलों से स्नान, तिलों का दान, होम तथा भक्षण करना चाहिए .
🌞 अत्र शंभौ घृताभिषेको महाफलः . वस्त्रदानं महाफलं
👉🏻 मकर संक्रांति के दिन महादेव जी को घृत से अभिषेक (स्नान) कराने से महाफल होता है . गरीबों को वस्त्रदान से महाफल होता है .
🌞 अत्र क्षीरेण भास्करं स्नानपयेव्सूर्यलोकप्राप्तिः
👉🏻 इस संक्रांति को दूध से सूर्य को स्नान करावै तो सूर्यलोक की प्राप्ति होती है .
🌷 नारद पुराण के अनुसार “क्षीराद्यैः स्नापयेद्यस्तु रविसंक्रमणे हरिम् । स वसेद्विष्णुसदने त्रिसप्तपुरुषैः सह ।।”
🌞 जो सूर्यकी संक्रान्तिके दिन दूध आदिसे श्रीहरिको नहलाता है , वह इक्कीस पीढ़ियोंके साथ विष्णुलोक में वास करता है।
📖 )*
🌞 ~ हिन्दू – पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺💐🍁🌸🙏🏻जिन्का आज जनमदिन ही उनको हार्दिक शुभकामनायेंशुभकामनायें
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।
14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।
,मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा, क्योंकि आज आप संतान को किसी नए कोर्स अथवा किसी नई नौकरी में दिलवाने के लिए भागदौड़ करेंगे, लेकिन आपका कोई कार्य पूरा ना होने से भागदौड़ रहेगी, इसलिए आज आपको यदि कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से ही लें। यदि अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके कहीं धन का निवेश किया था, तो वह आपको लाभ दे सकता है, जो लोग किसी नए व्यवसाय करने को करने की सोच रहे हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहेगा। आज आपके व्यवसाय में लिए गए निर्णयों का शत्रु फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके भौतिक सुखों में वृद्धि का दिन रहेगा।आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। ससुराल पक्ष से भी आपको मान सम्मान व धन लाभ दोनों मिलता दिख रहा है, इसलिए यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपका कोई वाद विवाद हो, तो उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें, वही आपको मान सम्मान दिलाएगी। विद्यार्थी यदि अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को अपने किसी सीनियर्स की मदद से दूर करने में सफल रहेंगे। पारिवारिक पद व प्रतिष्ठा भी आपकी मजबूत रहेगी, लेकिन सायंकाल का समय आप अपने किसी परिजन के घर किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज नौकरी में अपने कुछ साथियों से भी तनाव मिल सकता है, क्योंकि आज कार्यक्षेत्र में आपको कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसमें आपको अपने साथियों के साथ की आवश्यकता होगी, लेकिन उनका साथ ना मिलने के कारण वह कार्य लंबे समय के लिए लटक सकता है जिससे परेशान भी रहेंगे। आपको किसी भी कार्य को संयम से करना होगा, तभी आपस उसमें सफलता हासिल कर पाएंगे। आज परिवार के किसी सदस्य के स्वस्थ के कारण आप परेशान रहेंगे। आज आपको अपनी माताजी से अपने मन की बातों को साझा करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज कार्यक्रम में आपको किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ तथा वेतन वृद्धि जैसे कोई सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन आपको किसी विशेष कारण से तनाव भी हो सकता है, इसलिए आपको संयम बरतने की आवश्यकता है। तनाव अथवा गुस्से से आज किसी भी निर्णय को ना लें। आज संतान के विवाह में आ रही किसी समस्या को दूर करने के लिए अपने किसी परिजन से भी मदद मांग सकते हैं। यदि आज आप छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो अवश्य जाएं, क्योंकि वह यात्रा के लिए लाभदायक रहेगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह मिलवा सकते हैं। आज आपको हर मामले में परिवार के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा, लेकिन कोई सदस्य ऐसा हो सकता है जो आपकी किसी बात को बुरा मान जाए, इसलिए आज आपक किसी के भी मामले में बोलने से पहले सोच विचार अवश्य करना होगा। आज आपके संपत्ति में भी इजाफा होता दिख रहा है। जिसके कारण आप किसी अपने से भी मदद मांग सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी हवन कीर्तन पूजा-पाठ आदि में सम्मिलित हो सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए कुछ नरम गरम रह सकता है। आज आपके मन में एक अज्ञात भय बना रहेगा, जो व्यर्थ होगा। आज आपको किसी को भी धन उधार देने से पहले सलाह मशवरा अवश्य करना होगा, नहीं तो आपका धन डूब सकता है। आज आप अपने किसी लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए अपने भाइयों से मदद मांग सकते हैं। जीवनसाथी से भी यदि कोई नोंकझोंक चल रही थी, तो वह आज सुलझ सकती है।आर्थिक दृष्टिकोण से आज आप जिन प्रयासों को करेंगे, उनमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके पारिवारिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। रोजगार की दिशा में जो लोग लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं या किसी पुराने नौकरी को छोड़कर दूसरे की तलाश में है, उनको आज कुछ बेहतर अवसर हाथ लग सकते हैं, लेकिन उनको उन्हें पहचानना होगा और उन पर अमल करना होगा, तभी आप लाभ उठा सकेंगे। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आज आप अपने साथी के लिए भी कोई उपहार या सम्मान लेकर आ सकते हैं। परिवार में आज किसी व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने से खुशी का माहौल बना रहेगा। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी मित्र को अपने घर भोजन पर आमंत्रित कर सकते है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आपके मन में कुछ व्यर्थ की उलझन ही रहेंगी, जिनके कारण आप अपने कार्यक्षेत्र की ओर भी ध्यान नहीं देंगे और अपने कुछ महत्वपूर्ण कामों को भी आगे के लिए टाल सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने से पहले ध्यान देना होगा कि इसमें आपका कोई कानूनी कार्य ना हो। आज आप जीवनसाथी की तरक्की देखकर प्रसन्न होंगे, लेकिन यदि भाइयों से कोई विरोध है, तो उसमें सुधार हो सकता है। आज आपको अपने किसी प्रियजन से किए हुए वादे को भी पूरा करना होगा, नहीं तो उसके लिए आपको सुननी पड़ सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके रचनात्मक कार्य में प्रगति का दिन रहेगा। संतान के दायित्व पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने प्रिय से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज यदि आप किसी मकान अथवा वाहन संबंधी किसी को बेचने का मन बना रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज आपका अपने आस पड़ोस में किसी से कोई वाद-विवाद हो सकता है, जिसमें आपको पढ़ने से बचना बेहतर रहेगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज आपको शासन सत्ता का भी भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है, जो लोग राजनीति की दिशा में लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं, उनको आज कोई ऐसा अवसर मिल सकता है, जिसके कारण उनके लंबे समय से चल रहे प्रयास सफल होंगे, लेकिन संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, उनको आज कोई नई नौकरी अथवा वेतन वृद्धि जैसी सूचना प्राप्त हो सकती है। आज परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे, इसलिए यदि कुछ ऐसा हो, तो डॉक्टरी सलाह अवश्य लें। आज आपको अपने व्यवसाय के किसी भी पार्टनर पर भरोसा करने से पहले सतर्क रहना होगा, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान भी करवा सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके व्यवसाय के मामलों में प्रगति का दिन रहेगा। आज शासन व सत्ता का भी आपको भरपूर लाभ मिलता दिख रहा है। कुछ सरकारी क्षेत्रों से भी आज आपको लाभ के आसार मिल रहे हैं, लेकिन आज आपको अपने घर अथवा कार्यक्षेत्र दोनों ही जगह अपनी वाणी की मधुरता को नहीं खोना है। यदि आपने ऐसा किया, तो यह आपका कोई वाद विवाद भी करवा सकती है, उसमें भी आपको आज चुप रहना ही बेहतर रहेगा। परिवार में आज किसी सदस्य के विवाह की बात चल सकती है, जिसमें परिवार के सदस्यों की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आपको किसी दूसरे के मामलों में उतना ही बोलना बेहतर रहेगा, जितना सही हो।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए रहेगा। आज आप कुछ रचनात्मक कार्य में भी भाग लेंगे। आज आपको आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, जिसके कारण आप अपने व अपने परिवार के सदस्य के महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को भी शिक्षा में आशातीत सफलता मिलती दिख रही है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे, लेकिन फिर भी उनको कमजोर विषयों पर पकड़ बनाकर रखनी होगी, तभी वह आगे सफलता की सीढ़ी चढ़ सकेंगे। आज आप अपनी माता जी के साथ ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कर
ने जा सकते हैं।