नई दिल्ली विशेष संवाददाता कोरोना के कोहराम के बीच भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के नेता टिकट बंटवारे पर माथापच्ची में जुटे हुए हैं। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की आज नई दिल्ली में आयोजित बैठक में उत्तराखंड की 35 (आधे) सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए हैं। हालांकि अभी इस सूची पर केंद्रीय कमेटी की मुहर लगना बाकी है और इस सूची को जारी होने में 2 से 3 दिन का समय लगने की बात कही जा रही है।
स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अविनाश पांडे का कहना है कि उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है। इनमें से 35 नामों को फाइनल कर लिया गया है। इस सूची को केंद्रीय कमेटी की संस्कृति के लिए भेजा जा रहा है उन्होंने कहा कि पंजाब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के कारण कल इस पर फैसला नहीं हो सकेगा तथा परसों तक फैसला होने की उम्मीद है। हाई पावर कमेटी की संस्तुति मिलने के बाद कांग्रेस की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाकी 35 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा जारी है कुछ सीटों पर अभी नाम फाइनल नहीं हो सके है। जैसे ही सभी सीटों पर नाम फाइनल हो जाएंगे दूसरी सूची भी केंद्रीय समिति के पास भेज दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी सिटिंग विधायकों ने अपना काम किया है तथा 2017 में जब पूरे प्रदेश में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था तब भी इन सिटिंग विधायकों का प्रदर्शन अच्छा रहा था उन्होंने कहा कि जिताऊ प्रत्याशियों के टिकट पक्के हैं। उन्होंने कहा कि अब चुनाव में अधिक समय नहीं बचा है इसलिए उम्मीदवारों की सूची में देर नहीं की जा सकती है। आज दिल्ली में होने वाली इस बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव स्क्रीन कमेटी के सदस्य व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता विपक्ष प्रीतम सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।