हल्द्वानी पंतनगर का prasiddh अमरूद 40 से ₹50 किलो बिक रहा है और होलसेल में ₹10 किलो दिल्ली सहित अन्य जगह में जा रहा है और सबसे अधिक प्रभात हम भूत की डिमांड है उधर दूसरी ओर जयपुर राजस्थान अमरूद80 से ₹100 किलो बिक रहा है हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग पर पंचायत घर के निकट फल विक्रेता केसरवानी का कहना था कि पंतनगर से अधिक जयपुर का अमरुद स्वादिष्ट फल मीठा होता है इसलिए 80 से ₹100 किलो बिक रह है जबकि पंतनगर की एक थोक विक्रेता का कहना है पंतनगर का सबसे स्वादिष्ट पौष्टिक आहार मीठा अमरुद पंतनगर का ही होता है और जयपुर अमरूद के पेड़ों में केमिकल डालते हैं और वह खास मीठा नहीं होता है हालांकि राजस्थान से 10 से ₹20 किलो आता है और इतना महंगा या बिकता है! मजे की बात यह है कि जयपुर राजस्थान का अमरूद पूरे वर्ष को पूरे भारत में मिल जाएगा? और एक अमरूद आज आधा किलो से भी अधिक का भी होता है!