देहरादून विशेष संवाददाता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय इन दिनों बीजेपी के नेताओं से लगातार संपर्क से यह तय माना जा रहा है कि शीघ्र ही वह भाजपा का दामन थाम लेंगे बीती रात को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी से देर रात बातचीत हुई माना जा रहा है कि शीघ्र ही कांग्रेस को झटका देकर कमल का दामन थाम ल विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल एक दूसरे की पार्टी में लगातार सेंधमारी कर रहे हैं। वहीं इस बीच पार्टी और हरीश रावत ने नाराज चल रहे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को लेकर हलचल तेज हुई है।
सोमवार देर रात्रि किशोर उपाध्याय बीजेपी के नेताओं के साथ दिखाई दिए। रेस कोर्स स्थित बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार के फ्लैट में काफी देर तक किशोर उपाध्याय बैठे नजर आए। इस दौरान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी मौजूद रहे। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकती है। सूत्रों का मानना है कि, किशोर उपाध्याय की लगातार बीजेपी आलाकमान से बातचीत हो रही है, जिसके चलते आने वाले कुछ दिनों में किशोर उपाध्याय बीजेपी के खेमे में नजर आ सकते हैं। हालांकि अजय कुमार के फ्लैट से निकलते हुए मीडिया के कैमरों ने किशोर उपाध्याय को देख लिया और जब मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल धागा कि, क्या वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं तो किशोर उपाध्याय ने कुछ भी जवाब नहीं दिया। श्री उपाध्याय की खामोशी बहुत कुछ कह गई है अब देखना यह होगा कि बीजेपी मेकअप जोइनिंग करते हैं।