बिग ब्रेकिंग: हल्द्वानी पुलिस ने लाखों रुपए की हुई चोरी का 24 घंटे में किया पर्दाफाश: दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी विशेष संवाददाता 03. जनवरी को वादी डेविड शर्मा उपरोक्त ने कोतवाली हल्द्वानी में एक किता प्रार्थना पत्र अज्ञात अभियुक्त गणो द्वारा रात्रि में वादी की दुकान से 32 कट्टे जीरा, 05 कट्टे धनियाँ, 06 पैकेट हरी इलायची चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में प्रेषित किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा एफ.आई.आर.नं.-06/22 धारा-457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 बालकृष्ण आर्या चौकी हीरानगर के सुपुर्द की गयी शहर के बीचों बीच हुए चोरी की घटनास के खुलासे हेतु उच्चाधिकारी गणो के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात अभि0 गणों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी – पतारसी एवं आस – पास के सीसीटीवी फुटेज व शहरों के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया । जिसके क्रम में 3. जनवरी को उ0नि0 बालकृष्ण आर्या, कानि0 775 सीपी विनोद राणा ,कानि0 286 सीपी नसीम अहमद ,कानि0 699 सीपी केशव बोरा द्वारा मण्डी बाईपास रोड़ पर वाहन टैम्पो UK04TB-1741 को रोक कर चैक किया गया तथा उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 12 कट्टे साबूत जीरा बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में चालक गगन पुत्र रामविलास राज निवासी गैगुवा थाना मधुबन जिला मोतीहारी पूर्वी चम्पारन बिहार हाल पता- किराये का मकान विनोद अग्रवाल सब्जी मण्डी आचार वाली दुकान के सामने मंगल पड़ाव हल्द्वानी नैनीताल से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने माँफी मांगते हुए बताया की वह पिछले 05 वर्षो से हल्द्वानी में रहकर काम कर रहा है । वह वादी मुकदमा डेविड शर्मा के यहा आता जाता रहता था । 2.01.2022 को रात्रि 09.00 बजे डेविड के दुकान का ताला खोलकर मैने दुकान से जीरा,धनिया एवं इलायची के कट्टे चोरी किये थे मैने उक्त चोरी का माल अपने टैम्पो से अपने दोस्त अब्दुल रहमान उर्फ राजा पुत्र रफीक राजा निवासी इन्द्रानगर ठोकर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल के घर रख दिया था तथा तीसरे चक्कर में 12 कट्टे जीरा लेकर मण्डी में बेचने जा रहा था । अभियुक्त की निशादेही पर मय पुलिस टीम के अभियुक्त अब्दुल रहमान के घर पर दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के घर से चोरी का शेष माल 20 कट्टे जीरा, 05 कट्टे धनिया व 06 पैकेट हरी इलाचयी बरामद किया गया । अभि0 गणों को रिमाण्ड हेतु आज मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

बरामद माल
32 कट्टे जीरा, 05 कट्टे धनियाँ, 06 पैकेट हरी इलायची मय वाहन टैम्पो नं.- UK04TB-1741
मूल्य – 2,05000/- रूपये ।
पुलिस टीम
$उ0नि0 बालकृष्ण आर्या चौकी हीरानगर
#कानि0 विनोद राणा
#- कानि0 नसीम अहमद
# कानि0 केशव बोराl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad