लोहाघाट ( चम्पावत)l
आम आदमी पार्टी प्रभारी राजेश बिष्ट के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा 2017 में लोक सेवकों के लिए जारी वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम पारित करने के वावजूद भाई भतीजावाद को प्रमुखता से करने के खिलाफ आज एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को जिलाधिकारी चम्पावत के माध्यम से भेजा गया जिसमे आप नेता राजेश बिष्ट द्वारा इस बात जो प्रमुखता से उठाया गया स्थानांतरण अधिनियम पास करने के बाद भी उक्त एक्ट को शिक्षकों के लिए लागू न कर पाना शिक्षक कर्मचारियों के साथ एक छलावा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ट्रांसफर एक्ट से सरकार द्वारा अपने जनप्रतिनिधियों की पत्नियों,करीबियों के ट्रान्सफर धड़ाधड़ किये जा रहे हैं और दूसरी तरफ गंभीर बीमारी से पीड़ित,विधवा-विधुर,परित्यक्ता, और जरूरतमंदों शिक्षकों उर कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लगाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है जिसका आम आदमी पार्टी खुला विरोध करती है।
आप नेता राजेश बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा ट्रांसफर एक्ट के विरुद्ध ट्रांसफर सत्र शून्य किया गया जबकि अपने चहेतों के ट्रांसफर बिना रोकटोक किये जा रहे है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण भाजपा से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के सांसद अजय टम्टा जी की धर्मपत्नी श्रीमती सोनल टम्टा,प्रवक्ता अंग्रेजी ,रा0इ0 का0 जुम्मा,पिथौरागढ़ का ट्रांसफर नियम विरुद्ध तरीके से SCERT में बिना कोई विज्ञप्ति जारी किये SCERT देहरादून कर दिया गया जिसमें शासन द्वारा सहमति दिए जाने का जिक्र किया गया है जो कि आम शिक्षकों और जुम्मा जैसे अति दुर्गम क्षेत्र की जनता के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने कहा कि इसमे सरकार की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार अपनी पावर का गलत प्रयोग कर सरेआम अपने ही द्वारा बनाये गए नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। इससे पूर्व भी प्रदेश सरकार द्वारा अपने कई चहेतों SCERT और शिकायत प्रकोष्ठों तथा समितियों में मनमाने तरीके से नियुक्त किया गया है जिससे आम शिक्षकों के मनोबल तोड़ने का प्रयास किया गया जिसका आम आदमी पार्टी घोर भर्त्सना करती है। उन्होंने कहा कि यह भी जांच की जानी चाहिए कि श्रीमती सोनल टम्टा 29 अक्टूबर 2011 को प्रवक्ता पद पर नियुक्त होने के बाद कितने दिन स्कूल गयी है। आप नेता राजेश बिष्ट ने यह भी कहा की प्रदेश सरकार द्वारा नियम विरुद्ध हुए सभी ट्रांसफर रद्द किया जाय अन्यथा आम आदमी पार्टी पीड़ित शिक्षकों,कर्मचारियों और आम जनता जनार्दन के साथ खुला विरोध करेगी।
ज्ञापन देने वालों में आप उपाध्यक्ष व लोहाघाट नगर सभासद वीना कनौजिया, पूर्व ग्राम प्रधान रतन सिंह बिष्ट, आप नेत्री तुलसी बिष्ट, राहुल सती, भास्कर बिष्ट, राकेश बिष्ट आदि मौजूद थे।