हल्द्वानी (क्राइम रिपोर्टर) काठगोदाम पुलिस ने जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा शराब की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्भूपेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक के दिशा निर्देशन में उपनिरीक्षक अमरपाल चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम के द्वारा 22 दिसंबर की रात्रि सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक टेंपो चालक को 03 पेटी देसी शराब एवं 04 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 07 पेटी शराब की तस्करी करते हुए शिवा मैरिज हॉल से करीब 50 मीटर आगे कैनाल रोड काठगोदाम के पास पकड़ा गया।
पुलिस पूछताछ में टेंपो चालक शराब तस्कर द्वारा बताया गया कि वह शराब की भट्टी उसे अधिक मात्रा में शराब को खरीद कर रात्रि में हल्द्वानी क्षेत्र के विभिन्न मैरिज हॉल के आसपास शराब को महंगे दामों में बेचने का काम करता है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
राहुल कश्यप पुत्र श्री रामा कश्यप निवासी वेलेजली लॉज भोटिया पड़ाव हल्द्वानी उम्र 29 वर्ष है। टेंपो चालक शराब तस्कर के विरुद्ध थाना काठगोदाम में FIR No 289/21 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसे आज दिनांक 23 दिसंबर 2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।
पुलिस टीम
@ SO प्रमोद पाठक (थानाध्यक्ष काठगोदाम)l
#उ0नि0 अमरपाल सिंह (प्रभारी चौकी दमुवाढूँगा)
*कांस्टेबल रवि कुमार
*का0 प्रेम प्रकाशl