देहरादून (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)। बुधवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा कल दिए गए ट्वीट को हाई कमांड ने गंभीरता से लेते हुए तलब करने के आदेश से आज ‘हरदा ने’ पलटी मार दी है जैसे कि उम्मीद की जा रही थी ? गौरतलब है कि उन्होंने कहा कल के ‘चुनाव रूपी समुंदर’हेस्टैक को अभी भी पिंड ‘लिख रहा हूं ट्वीट किया था । जिससे उत्तराखंड में भूचाल आ गया था हाईकमान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हरदा सहित कांग्रेस के नेताओं को तत्काल दिल्ली आने के निर्देश दिए गए थे कल शुक्रवार को हाई कमांड में सभी हाजिरी लगाएंगे । इधर आज पूर्व मुख्यमंत्री ने नया ट्वीट में लिखा है एक रूटीन की तरह ट्वीट किया था परंतु आज समाचार पत्रों मैं प्रमुखता से खबर छपी हुई थी मेरे ट्वीट को पढ़कर भाजपा व आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को नमक मिर्ची लग गई और और ना जाने क्या-क्या बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं,। उधर राजनीतिक पंडितों का मानना है कि मिर्ची तो वास्तविक रुप से कांग्रेस के दूसरे खेमे को जबरदस्त लगी हाई कमांड की फटकार व दिल्ली तलब के कारण आज हरीश रावत ,’फुट बैक’ पर आ गए हैं? अब देखना यह होगा की हाई कमांड कल शुक्रवार की बैठक में क्या निर्देश देता है; राजनीतिक पंडितों का कहना था कि हरदा तो-हरदा ही है ! बरहाल पूरे दिन उत्तराखंड में हरदा का ट्वीट चर्चाओं में बना हुआ है अब उत्तराखंड वासियों की निगाहें कल शुक्रवार को हाईकमान द्वारा बैठक के बाद निर्णय का इंतजार है ?कुल मिलाकर हरदा का ट्वीट निसंदेह फिश हो गया? हरदा का अब अगला कदम क्या होगा कल दिल्ली में होने वाली बैठक के पश्चात ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी?