2011 में भाजपा घोषित जिले नहीं बने तो जनता भाजपा को हरायेगी – बडोला !
रानीखेत (रानीखेत कार्यालय)l भाजपा द्वारा चार घोषित जिलों की संयुक्त संघर्ष समिति के संरक्षक डीएन बड़ोला ने कहा है कि यदि 2011 में भाजपा द्वारा घोषित चार जिले – रानीखेत, डीडीहाट, यमुनोत्री व कोटद्वार यदि जिले नहीं बने तो चारों जिलों की अधिकांस जनता भाजपा को हराने के लिए जम कर कार्य करेगी ! ज्ञान्तव्य हो कि 15 अगस्त, 2011 को डॉ. रमेश पोखरियाल मंत्री, जो उस समय मुख्य मंत्री थे ने स्वतंत्रता दिवस पर उपर्युक्त चार जिले घोषित किये थे ! उनके मुख्य मंत्री पद पर हटने के बाद जनरल बीसी खंडूरी मुख्य मंत्री बने ! उन्होंने जिलों के निर्माण पर कोई रूचि नहीं दिखलाईं ! दवाब पड़ने पर उन्होंने एक जी०ओ० जारी कर चार फर्जी जिले – रानीखेत, डीडीहाट, यमुनोत्री व कोटद्वार घोषित कर दिए ! रानीखेत में बृहत जुलूश निकला ! भाजपा नेता अजय भट्ट मुख्य व मुख्य मंत्री खंडूरी जिला निर्माण के बधाई सन्देश भी जगह जगह निकाले गए ! उन्होंने जनता को मूर्ख बनाया क्योंकि जिले जी०ओ०से नहीं बनते ! इसके लिए तो अधिसूचना होनी चाहिए ! 11 साल बाद अब मुख्य मंत्री पुष्कर धामी ने जिला पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट कुछ दिन पहले तलब की है ! इससे आशा है कि जिलों के निर्माण हेतु अधिसूचना आदि जारी होगी !
बड़ोला ने जिला पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट को सार्वजिनिक करने की मांग भी की ! पिछली कमिटी की रिपोर्ट मैं जनसंख्या के मानकों को 2 लाख किया था तभी उक्त चार जिले घोषित हुए थे ! इधर मुख्य मंत्री कजरीवाल ने कहा है यदि आप सत्ता में आई, वह 1 माह के अन्दर 6 जिलों का निर्माण करेंगे, वहीं हरीश रावत ने कहा है वह 9 जिलों का निर्माण करेंगे तथा उक्रांद ने 10 जिलों का निर्माण करने की बात की है ! स्पष्ट है उत्तराखंड के सभी राजनितिक दल जिलों के निर्माण हेतु एक मत है ! ऐसे में बडोला ने मुख्य मंत्री धामी , प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को ट्वीट कर कहा है कि आचार संहिता लगने से पहले उक्त चार जिले घोषित करने की कृपा करें और 2011 में किया वायदा निभाएं !!