भीमताल( स्टाफ रिपोर्टर)l खुर्पाताल न्याय पंचायत के दूरस्थ तोक नलिनी में बहुउद्देशीय शिविर में समस्याओं का निराकरण ।। न्याय पंचायत स्तरीय बहु उद्देशीय शिविर नलिनी में उद्धघाटन ब्लाक प्रमुख भीमताल डॉ हरीश बिष्ट द्वारा किया शिविर में ग्राम विकास विभाग ग्राम पंचायत विकास विभाग कृषि उद्यान पशुपालन ,जल निगम, खाद्य विभाग आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ब्लाक प्रमुख डॉ बिष्ट ने शिविर में संबोधित करते हुए कहा कि मंगोली इंटर कॉलेज में एक शौचालय का निर्माण जल्द शुरू हो गा, साथ ही आपदा में हुवे नुकशान को देखते हुई जल्द ही जरूरी जगहों पर कार्य शरू होगा,जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता को जानकारी देने के साथ ही उन्हें लाभ के लिए प्रेरित करें अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने होंगे उन्होंने कुछ चिन्हित पंचायतों के विकास कार्यों की धीमी गति पर चिंता व्यक्त की व तेजी लाने के निर्देश दिया यहां पर ब्लॉक कृषि अधिकारी डॉ ममता जोशी,कीट विशेषज्ञ बी डी शर्मा प्रधान नलनी माया देवी, प्रधान मंगोली निशा टम्टा, प्रधान अधौरा प्रेमा मेहरा, प्रधान मोहनी कनवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश मेहरा, श्याम बड़वाल,बिक्की बिष्ट,गोविन्द राणा,श्याम मेहरा,योगी बिष्ट,पंकज बगडवाल,पूरण अधिकारी,दीपू नेगी, सम्मानित जनता सामाजिक कार्य कर्ता आदि उपस्थित रहेl