लोहाघाट: आम आदमी पार्टी प्रभारी राजेश बिष्ट के नेतृत्व में छात्राओं की सयुक्त मांग 2017- 2018 की छात्राओं को 51000 रुपये छात्रविती न मिल पाने व सरकार द्वारा छात्राओं की मांगों पर किसी प्रकार के सकारात्मक उत्तर न मिल पाने के कारण आज उपजिलाधिकारी के प्रांगण में छात्राओं तीन दिवसीय क्रमिक अनशन समाप्त हो गया@ सीएम के नाम प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा#

खबर शेयर करें -


लोहाघाट( चम्पावत)l

नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना से वंचित छात्राओं ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

आम आदमी पार्टी प्रभारी राजेश बिष्ट के नेतृत्व में छात्राओं की सयुक्त मांग जिसपर 2017- 2018 की छात्राओं को 51000 रुपये छात्रविती न मिल पाने व सरकार द्वारा छात्राओं की मांगों पर किसी प्रकार के सकारात्मक उत्तर न मिल पाने के कारण आज उपजिलाधिकारी के प्रांगण में छात्राओं का क्रमिक अनशन समाप्त हो गया।

हमसे बात करते हुए आप नेता राजेश बिष्ट ने कहा कि सभी छात्राओं की संयुक्त मांग पर पूर्व में भी 23. नवंबर को ज़िलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड को 7 दिनो का ज्ञापन दिया गया था तरह दिनांक 6 दिसम्बर को भी एक ज्ञापन दिया गया जिसका कोई सकारात्मक जवाब अभी तक नही मिल पाया। इसी क्रम में एक ज्ञापन छात्राओं के द्वारा 11 दिसम्बर को उपजिलाधिकारी जी को दिया जिसमें यदि कोई उचित उत्तर नही मिलता तो क्रमिक अनशन की बात कही गयी थी। किन्तु सरकार का रवैया जस का तस रहा।

राजेश बिष्ट ने बात कहा कि क्रमिक अनशन पर सभी छात्राएं अपनी मांगों को लेकर 3 दिन उपजिलाधिकारी प्रांगण में बैठने हेतु बाध्य हुई। सरकार के लचीले रवैये को देखकर कल सभी छात्राओं द्वारा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी , उपचीकत्सालय लोहाघाट एव थानाध्यक्ष लोहाघाट को सौपा गया जिसमें छात्राओं द्वारा 18- दिसंबर से उपजिलाधिकारी प्रांगण में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल हेतु प्रमुखता से सभी छात्राओं के लिए प्रसाशन द्वारा शौचालय, साउंड, अलाऊ, चिकित्सक व अन्य सविधाओं के लिए पत्र दिया गया। छात्राओं के भूख हड़ताल के फैसले पर प्रसासन हरकत में आया व उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी छात्राओं को निवेदन किया गया की 31 दिसम्बर तक के लिए भूख हड़ताल को रद्द किया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी छात्राओं ने उपजिलाधिकारी जी को इस बात हेतु ज्ञापन पत्र प्रेसित किया कि 31 दिसम्बर तक सभी को गौरा कन्या धन की सम्मान राशि उनके खाते में पहुचाई जाए। अन्यथा सभी छात्राएं 1 जनवरी 2022 से अपने दिए गए ज्ञापन के अनुसार अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल हेतु उपजिलाधिकारी प्रांगण में बैठने को बाध्य होगी।

ज्ञापन देने हेतु रतन सिंह बिष्ट पूर्व ग्राम प्रधान, कुसुम फरत्याल, बबिता बोहरा, सरिता देओपा, तुलसी बिष्ट, मनीषा मेहता, हिमानी शर्मा भास्कर बिष्ट, पवन कुमार, मोहित लमगड़िया, राकेश बिष्ट, राजवीर चौहान आदि सम्मलित रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad