लोहाघाट (चम्पावत)l
नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना से वंचित छात्राओं का क्रमिक तीन दिवसीय उपवास क्रमिक अनशन आज से जारी
आम आदमी पार्टी प्रभारी राजेश बिष्ट के नेतृत्व में छात्राओं की सयुक्त मांग जिसपर 2016-17 व 2017- 18 की छात्राओं को 51000 रुपये छात्रविती न मिल पाने व सरकार द्वारा छात्राओं की मांगों पर किसी प्रकार के सकारात्मक उत्तर न मिल पाने के कारण आज उपजिलाधिकारी के प्रांगण में छात्राओं का तीन दिवसीय उपवास व क्रमिक अनशन का पहला दिन रहा जिसमें आप नेता राजेश बिष्ट भी छात्राओं के साथ सामूहिक उपवास में उपज़िलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में सुबह से शाम तक बैठे साथ ही सहयोग व उनकी मांगों को समर्थन दिया। आप नेता राजेश बिष्ट ने कहा कि सभी छात्राओं की संयुक्त मांग पर पूर्व में भी ज़िलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड को 7 दिनो का ज्ञापन दिया गया था पुणे 6 दिसम्बर को भी एक ज्ञापन दिया गया जिसका कोई सकारात्मक जवाब अभी तक नही मिल पाया। इसी क्रम में एक ज्ञापन छात्राओं के द्वारा 11 दिसम्बर को उपजिलाधिकारी जी को दिया जिसमें यदि कोई उचित उत्तर नही मिलता तो क्रमिक अनशन की बात कही गयी थी। किन्तु सरकार का रवैया जस का तस रहा।
उन्हीने कहा कि 3 दिवस के ज्ञापन पर कोई उत्तर प्राप्त न हो पाना सरकार की महिला विरोधी मानसिक्ता को दर्शाता है। आज सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक उत्तर न मिलने पर सभी छात्राएं रोष में है जिसके कारण आज से सभी छात्राएं 3 दिवसीय क्रमिक अनशन पर उपजिलाधिकारी प्रांगण में बैठने हेतु बाध्य है।
अनशन में रतन सिंह बिष्ट पूर्व ग्राम प्रधान, तुलसी बिष्ट, मनीषा मेहता, कुसुम फर्त्याल, हिमानी शर्मा, रुचि, नेहा बोहरा, रेनू वर्मा, व अन्य क़रीब 100 छात्रा सम्मलित रहें।