ब्रेकिंग हल्द्वानी:वनभूलपुरा पुलिस ने विभिन्न मामले में सट्टा बाज, दो वारण्टी को दबोचा !

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में सट्टे के अवैध कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष मो0 आसिफ खान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने अभि0 रईस पुत्र नथ्थू नि0 इन्द्रानगर नूरी मस्जिद थाना वनभूलपुरा नैनीताल उम्र 30 वर्ष को सट्टे की खाई बाडी करते हुए रजा मस्जिद के सामने थाना वनभूलपुरा से पेन सट्टा पर्ची गत्ता व नगदी 2900/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया हैं, तथा अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।
बरामदगी का विवरण:-
पेन सट्टा पर्ची गत्ता व नगदी 2900 रु0 बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त:-
रईस पुत्र नथ्थू नि0 इन्द्रानगर नूरी मस्जिद थाना वनभूलपुरा नैनीताल उम्र 30 वर्ष
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-
1- FIR NO-409/21 धारा 13 जी एक्ट
2- FIR NO-313/21 धारा 13 जी एक्ट
3- FIR NO-428/20 धारा 13 जी एक्ट
4- FIR NO-23/20 धारा 13 जी एक्ट
पुलिस टीम:-
कानि0 90 हरिकृण्ण मिश्रा
कानि0 1008 लक्ष्मण राम
विवेचक:-
हे0 का0 प्रो0 विजय कुमार (थाना वनभूलपुरा)

आज दि0 थाना बनफूल पुरा से हे0 का0 प्रो0 विजय कुमार द्वारा मय पुलिस टीम के साथ दो वारण्टी क्रमशः 1-राहुल बाल्मीकी पुत्र स्व0काली चरण निवासी गाँधी नगर, खिचड़ी मौहल्ला थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 23 वर्ष सम्बन्धित फौ0वाद0 संख्या 19/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट को मुखविर की सूचना पर गाँधीनगर पार्क से गिरफ्तार किया गया । तथा 2- मखमूर आलम उर्फ शिकूं पुत्र स्व0 तनवीर आलम निवासी क्रबिस्तान गेट के पास उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 28 वर्ष एसएसटी नं0 63/2017 धारा 105/2017 धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट को भी मुखविर की सूचना पर चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया दोनो वारण्टियो को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है । पुलिस ने एक अन्य मामले में

हे0 का0 प्रो0 विजय कुमार थाना वनभूलपुरा द्वारा मय पुलिस टीम के साथ दो वारण्टी क्रमशः
*1-* राहुल बाल्मीकी पुत्र स्व0काली चरण निवासी गाँधी नगर, खिचड़ी मौहल्ला थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 23 वर्ष सम्बन्धित फौ0वाद0 संख्या 19/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट को मुखविर की सूचना पर गाँधीनगर पार्क से गिरफ्तार किया गया ।
2- मखमूर आलम उर्फ शिकूं पुत्र स्व0 तनवीर आलम निवासी क्रबिस्तान गेट के पास उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 28 वर्ष एसएसटी नं0 63/2017 धारा 105/2017 धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट को भी मुखविर की सूचना पर चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया दोनो वारण्टियो को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad