नजूल पर गुमराह ना करें सरकार– संदीप चीमा
सर्वोच्च न्यायालय ने कांग्रेस सरकार की नजूल नीति को किया है बहाल
रुद्रपुर। स्टाफ रिपोर्टर रुद्रपुर वासियों को भाजपा सरकार व उनके प्रतिनिधि नजूल मामले पर गुमराह कर रहे हैं जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने जिस नजूल नीति को बहाल किया है वह कांग्रेस सरकार में हरीश रावत जी के समय में बनी थी उक्त विचार संदीप चीमा ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में व्यक्त किए श्री चीमा ने कहा की भाजपा सरकार यदि नजूल पर मालिकाना हक देने का मन रखती तो अब तक कब का मालिकाना हक दे देती कांग्रेस के समय में माननीय मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने जो नजूल नीति बनाई थी उसी को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में बहाल किया है भाजपा सरकार नजूल के मामले में सिर्फ वाहवाही लूट रही है और जनता को गुमराह कर रही है लेकिन यहां की जनता सब जानती है जब कांग्रेस सरकार के समय में नजूल नीति बनी थी तब सैकड़ों लोगों ने फ्री होल्ड की फाइल लगा कर 25% धनराशि सरकार के खाते में जमा की थी उसी नीति को माननीय उच्च न्यायालय ने निरस्त किया था और उसी नीति को लेकर सुनीता शर्मा माननीय सर्वोच्च न्यायालय गई थी सर्वोच्च न्यायालय ने सुनीता शर्मा की रिट पर ही कांग्रेस की बनाई गई नजूल नीति को बहाल करते हुए उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश को निरस्त किया है सरकार अब उसी नीति में बदलाव कर वाहवाही लूटना चाहती है जबकि सरकार का नजूल पर मालिकाना हक देने का कोई मन नहीं था कांग्रेस की गरीबों के प्रति विकास पर सोच को भाजपा सरकार अपना नाम देकर जनता को गुमराह कर रही है आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस को पूर्ण बहुमत देकर चुनाव जीतेगी और प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगीl