उधम सिंह नगर स्टाफ रिपोर्टर स्थानीय जिला मुख्यालयरुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन में शंटिंग के दौरान बड़ाहादसा होते होते टल गया। यहां लोडेड ट्रक मालगाड़ी से टकरा गया। इससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक घंटों ट्रक के स्टेयरिंग में फंसा रहा।
क्रेन की मदद से बे मुश्किल उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान प्लेट फार्म में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को तैनात करना पड़ा। घटनाक्रम के मुताबिक प्लेट नंबर तीन से सिडकुल की एक कंपनी के लिए मक्का लोड कर बैक कर रहे ट्रक संख्या यूके-06सीए-2541 की शंटिंग कर रही मालगाड़ी से टक्कर हो गयी। बताया जाता है ट्रक का चालक नानकमत्ता निवासी 57 वर्षीय रणजीत सिंह ट्रक को बैक करा था उसी समय चलती मालगाड़ी से उसका पिछला हिस्सा टकरा गया और वह एक चक्कर घूमने के बाद मालगाड़ी में फंस गया। मालगाड़ी के चालक ने तुरंत ट्रेन को वहीं पर रोक दिया। जिससे बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई। चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।