*प्रौद्योगिकी के माध्यम से बढ रहे अपराधों की रोकथाम हेतु सोशल मीडिया लैब का एसएसपी नैनीताल द्वारा किया गया उद्घाटन* *प्रेस नोट*आज दिनांक 12.11.2021 को *श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* महोदया द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में *सोशल मीडिया लैब* का शुभारंभ किया गया।वर्तमान समय में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन के दृष्टिगत सोशल मीडिया प्रकरणों को 24×7 दिन निगरानीरत रखने हेतु बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में ही *सोशल मीडिया लैब* का गठन किया गया है जिसमें *सोशल मीडिया प्रमोशन सेल, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एवं सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल* को सम्मिलित किया गया है। जो अपराध एवम सूचना प्रसार में इंटरनेट की उपयोगिता के दृष्टिगत आपराधिक मामलों की रोकथाम का कार्य करेगा।उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान श्री शांतनु पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री विजय मेहता (पीआरओ एसएसपी नैनीताल), श्री महेश चंद्रा प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, श्री मोहम्मद यूनुस प्रभारी फाइनेंशियल टास्क फोर्स, श्री राकेश माहरा निरीक्षक यातायात हल्द्वानी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।