दीपावली की शुभकामनाएं: गुरुवार का भविष्यफल

खबर शेयर करें -

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏🏻🙏🏻

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
दिनांक – 04 नवंबर 2021
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
शक संवत -1943
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमंत
मास – कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अमावस्या 05 नवंबर रात्रि 02:44 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – चित्रा सुबह 07:43 तक तत्पश्चात स्वाती
योग – प्रीति सुबह 11:11 तक तत्पश्चात आयुष्मान
राहुकाल – दोपहर 01:47 से शाम 03:12 तक
सूर्योदय – 06:44
सूर्यास्त – 18:00
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व विवरण – दर्श अमावस्या, तैलाभ्यांग स्नान, दीपावली, महालक्ष्मी- शारदा- कुबेर पूजन, स्वामी रामतीर्थजी जयंती एवं पूण्यतिथि (ति.अ.) श्री महावीर स्वामी निर्वाण दिवस
💥 विशेष – अमावस्या, और व्रत के दिन स्त्री-सहवास करना निषिद्ध है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞ऑफिस, दुकान और फैक्ट्री के लिए पूजन का सही समय

4 नवंबर 2021, गुरुवार के दिन दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से लेकर 1 बजकर 35 मिनट;;
5.35 pm to 8.10pm तक का समय शुभ है. यह समय दुकान, फैक्ट्री, व्यापारिक स्थल पर पूजा करने के लिए श्रेष्ठ समय है.

लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त

अमावस्या तिथि का आरंभ:- चार नवंबर 2021 को सुबह 6 बजकर 3 मिनट से
प्रदोष काल समय:- शाम 5 बजकर 34 मिनट से 8 बजकर 10 मिनट तक
वृषभ काल समय:- शाम 6 बजकर 9 मनिट से 8 बजकर 4 मिनट तक

🌷 दिवाली के दिन 🌷
🎇 दिवाली के दिन अपने घर के बाहर सरसों के तेल का दिया जला देना, इससे गृहलक्ष्मी बढ़ती है ।
🎇 दिवाली की रात प्रसन्नतापूर्वक सोना चाहिये ।
🍚 थोड़ी खीर कटोरी में डाल के और नारियल लेकर के घूमना और मन में “लक्ष्मी- नारायण” जप करना और खीर ऐसी जगह रखना जहाँ किसी का पैर ना पड़े और गाये, कौए आदि खा जाएँ और नारियल अपने घर के मुख्य द्वार पर फोड़ देना और इसकी प्रसादी बाँटना । इससे घर में आनंद और सुख -शांति रहेगी ।
🎇 दिवाली के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर नीम व अशोक (आसोपाल ) के पत्तों का तोरण लगा देना , इस पर से पसार होने वाले की रोग प्रतिकारक शक्ति बढेगी ।
🎇 दिवाली के दीन अगर घर के लोग गाय के गोबर के जलते हुए कंडे पर ५-५ आहुतियाँ डालते हैं, तो उस घर में सम्पदा व संवादिता की सम्भावना बढ़ जाती है । घी, गुड़, चन्दन चूरा, देशी कपूर, गूगल, चावल, जौ और तिल । ५-५ आहुति इन मंत्र को पढ़कर डालें – स्थान देवताभ्यो नमः, ग्राम देवताभ्यो नमः, कुल देवताभ्यो नमः । फिर २-५ आहुतियाँ लक्ष्मीजी के लिए ये मंत्र बोलकर डालें -श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा ।
🙏🏻 **
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 दिवाली की रात मंत्र सिद्धि 🌷
🎇 दिवाली की रात भूलना नहीं जप, ध्यान, सुमिरन सफल होता है, इसलिये स्वास्थ्य का मंत्र जप लेना और संम्पति प्राप्तिवाले संम्पति का लक्ष्मी का मंत्र अथवा श्री हरि वाला मंत्र जप लेना और भगवत प्राप्ति वाले तो संकल्प करना –
🌷 ॐकार मंत्र गायत्री छंद परमात्मा ऋषि |
अंतर्यामी देवता, अंतर्यामी प्रीति अर्थे जपे विनियोग |
लंबा श्वास लो ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ……….
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 * गत वर्षों में दिवाली के समय बताई गयी कुछ बातें -*
🎇 पूजा के स्थान पर मोर-पंख रखने से लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है…
🎇 दीपावली के दिन लौंग और इलाइची को जलाकर राख कर दें; उससे फिर तिलक करें; लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है, बरकत होती है |
🎇 दीपावली की संध्या को तुलसी जी के निकट दिया जलायें, लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने में मदद मिलती है; कार्तिक मास में तुलसीजी के आगे दिया जलाना पुण्य-दाई है, और प्रातः-काल के स्नान की भी बड़ी भारी महिमा है |
🎇 दीपावली, जन्म-दिवस, और नूतन वर्ष के दिन, प्रयत्न-पूर्वक सत्संग सुनना चाहिए |
🎇 दीपावली की रात का जप हज़ार गुना फलदाई होता है; ४ महा-रात्रियाँ हैं – दिवाली, शिवरात्रि, होली, जन्माष्टमी – यह सिद्ध रात्रियाँ हैं, इन रात्रियों का अधिक से अधिक जप करके लाभ लेना चाहिए |
🙏🏻 दीपावली के अगले दिन , नूतन वर्ष होता है ; उस दिन, सुबह उठ कर थोडी देर चुप बैठ जाएँ; फिर, अपने दोनों हाथों को देख कर यह प्रार्थना करें:
🌷 कराग्रे वसते लक्ष्मी, कर-मध्ये च सरस्वती,
कर-मूले तू गोविन्दः, प्रभाते कर दर्शनं ||
अर्थात –
मेरे हाथों के अग्र भाग में लक्ष्मी जी का वास है, मेरे हाथों के मध्य भाग में सरस्वती जी हैं; मेरे हाथों के मूल में गोविन्द हैं, इस भाव से अपने दोनों हाथों के दर्शन करता हूँ…
🙏🏻 फिर, जो नथुना चलता हो, वही पैर धरती पर पहले रखें; दाँया चलता हो, तो ३ कदम आगे बढायें, दांए पैर से ही; बाँया चलता हो, तो ४ कदम आगे बढायें, बाँए पैर से ही;
🙏🏻 नूतन वर्ष का दिन जो व्यक्ति हर्ष और आनंद से बिताता है, उसका पूरा वर्ष हर्ष और आनंद से जाता है |

📖 *
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए कड़वाहट को मिठास बनाने की कला को सिखना होगा। लोगों से आज अपना काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आपका कोई और रुका हुआ काम बनने की संभावना है। आज आप अपने बढ़ते हुए खर्चों पर भी लगाम लगानी होगी और ध्यान में रखकर ही खर्च करना होगा। आज के दिन आप  अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ खरीदारी कर सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपको संतोष बनाए रखना होगा। जीवनसाथी की तरक्की देख आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो आज आप किसी वृद्ध व्यक्ति की मदद से विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगवा सकते हैं। राजनीति क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के समर्थन में आज इजाफा होगा, जिसका उन्हें अवश्य लाभ मिलेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े लोग पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो वह उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। यदि आज आप अपनी संतान की शिक्षा से संबंधित या व्यापार के लिए किसी छोटी व लंबी दूरी की यात्रा पर जाएं, तो उसमें आपको अपनी मूल्यवान वस्तु का ध्यान देना होगा, क्योंकि खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा। यदि आज आप किसी से धन का लेनदेन करें, तो बहुत ही सावधानी से करें। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन में हर्ष होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज विद्यार्थियों को सफलता पाने के लिए एकाग्र होकर अधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आज आपको अक्समात अधिक मात्रा में धन हाथ लग सकता है, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। जीवनसाथी को आज आप यदि किसी कार्य के लिए सलाह लेंगे, तो आप के लिए सलाह लाभदायक सिद्ध होगी। आज आप अपने मित्रों के साथ किसी पिकनिक पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आमदनी के नए-नए स्त्रोतों को उत्पन्न करने का होगा। ऑफिस में आज आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, क्योंकि वही आज आपको मान सम्मान दिलाएगी। कार्य क्षेत्र में आज आपको अपने किसी कार्य के अटक जाने से अचानक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वह भी कर सकते हैं। दैनिक व्यापारियों को आज का सामना करना पड़ सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। आज यदि आप अपने व्यापार में किसी को पार्टनर बनाते हैं, तो दोपहर के बाद बनाएं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में व्यस्त रहेंगे। यदि आपका अपने भाइयों से कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके चारों तरफ का वातावरण सुखद रहेगा। राजनीति क्षेत्र से जुड़े जातकों का आज मान सम्मान बढ़ सकता है। आज आप अपने पुराने कर्ज को उतारने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आप राहत की सांस लेंगे। आज आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपके परिवार के सदस्यों की खुशियां भी बढ़ी नजर आएंगी। परिवार का कोई सदस्य आज आपसे कोई फरमाइशे कर सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहेगा। यदि आज आप शेयर बाजार में अपने धन को किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर निवेश करेंगे, तो वह डूब सकता है। सायंकाल के समय आज आपके परिवार के सदस्य आपके लिए कोई सरप्राइज पार्टी कर सकते हैं। आज आप किसी नए व्यवसाय को करेंगे, तो उसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, लेकिन आपको अपनी किसी संपत्ति संबंधित संबंधित विवाद में पड़ने से आज बचना होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज के दिन कुछ विरोधी आपके काम में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। आज आप अपने मन से यदि किसी नई खोज को करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आज आप किसी धन उधार देने की सोच रहे हैं,तो आज आपको उससे बचना होगा। ससुराल पक्ष से आज पर्याप्त मात्रा में धन हाथ लग सकता है। आज आप अपने मित्रों के साथ किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके परिवारिक व आर्थिक मामलों में सफलता दिलाने वाला रहेगा। यदि आज आप अपने किसी मित्र से मदद मांगेंगे, तो उसमें आपको निराशा हाथ लगेगी। आजीविका के शिक्षा में क्षेत्र में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, उनको आज सफलता अवश्य मिलेगी। सायंकाल के समय आज आपके घर कोई अतिथि आगमन हो सकता है। आज आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपनों से परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपको भविष्य के चिंता सता सकती है। आज आपको कोई विपरीत समाचार सुनकर अक्समात यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। आज व्यावसायिक व्यस्तता के कारण आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि कोई घरेलू वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें पढ़ने से बचना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपका संतान के कामों की चिंता में व्यतीत होगा, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और भागदौड़ भी अधिक करनी पड़ेगी। आज आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। यदि आज आप अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो आपके संबंधों में दरार पड़ सकती है। दाम्पत्य जीवन में यदि कई दिनों से कोई अवरोध चल रहा था, तो वह भी आज आपकी माता जी की मदद से समाप्त होता दिख रहा है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ भविष्य की योजना बना सकते हैं।
दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

कैसा रहेगा यह वर्ष
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad