रामनगर स्टाफ रिपोर्टर विगत दिनों रामनगर विकास खण्ड के ग्राम जोगीपुरा मे गुलदार ने ग्रामीणों मे झपट्टा मारा था ग्रामीणों के agripower per perवन विभाग की टीम ने वहाँ पिंजरे लगाये थे। गांव में गुलदार को कैद करने के लिए लगाए गए पिंजरे के पास गुलदार का मूवमेंट कई बार देखने को मिला है। गुलदार के सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट किया है।
विवरण के मुताबिकसोमवार को तराई पश्चिम वन प्रभाग ने जोगीपुरा गांव में घूम रहे दो गुलदार की फोटो वायरल की। डीएफओ बलवंत शाही ने बताया कि कई दिनों से जंगल से सटे गांव में मवेशियों व लोगों पर गुलदार हमले का प्रयास कर रहे थे। जोगीपुरा गांव में मूवमेंट दिखने के बाद वहां पर पिंजरा लगाया गया। उन्होंने बताया कि आसपास के जगहों पर कैमरे लगाए गए। इसमें कई बार गुलदार मूवमेंट करते दिखे।उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है की घर से बाहर व जंगल वाले क्षेत्र में ना जायें।शाम होने पर घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। गुलदार की दहशत से ग्रामीण भयभीत होकर जीवन जी रहे हैं।