बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: गजब की कार्यशैली एसएसपी नैनीताल की! “शाबाश कोतवाली पुलिस”@ नो टॉपर जुआरी से 900000 से अधिक की धनराशि बरामद की! पकड़े गए जुआरियों में से 4 रुद्रपुर के निवासी@

खबर शेयर करें -

* हल्द्वानी विशेष संवाददाता कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 09 व्यक्ति को गिरफ्तार कर जुआ खेलते हुए 9 लाख 91 हजार 6 सौ रूपये बरामद किये ।30.10.2021 *मुकदमा अपराध संख्या:-* 576/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम *घटना स्थल:-* मिलन बार मण्डी धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गन्त चलाये जा रहे अभियान के तहत् डॉ0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक, श्री शान्तुन पारसर क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु व श्री अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा विगत रात्रि में मण्डी क्षेत्र में शान्ति / कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चैंकिग के दौरान मिलन बार से 09 व्यक्तियों को ताश के पत्तो के साथ हार जीत की बाजी लगाते हुये गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा मौके पर जुये के फड से 09 लाख 91 हजार 6 सौ रूपये नकद धनराशि एवं 09 मोबाइल जिनकी कीमत 80 हजार से डेढ लाख तक की है बरामद किये गये हैं। *गिरफ्तार अभियुक्त::-*1- हरीश कुमार निवासी सिविल लाईन रूद्रपुर2- चरन सिधंवानी निवासी एयरलाईन्स कलोनी रूद्रपुर 3- संजय कुमार निवासी फजरपुरा महरौला रूद्रपुर 4- महेन्द्र सिहं निवासी गोरा पडाव हल्द्वानी 5- महेश चन्द्र निवासी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून 6- नवीन चन्द्र निवासी तल्ली हल्द्वानी 7- अंकुर अग्रवाल निवासी बाजपुर ऊ0सि0नगर 8- नन्दन सिंह निवासी गोलापार काठगोदाम 9- संजय कुमार निवासी पिरूमदारा रामनगर *पुलिस टीम:-* 1- प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन 2- प्रशिक्षि पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत 3- उ0नि0 दिनेश जोशी- चौकी प्रभारी मण्डी 4- उ0नि0 दिलवर भण्डारी 5- कानि0 इसरार अहमद 6- कानि0 वीरेन्द्र चौहान 7- कानि0 कुन्दन कठायत 8- कानि0 इसरार नबी 9- कानि0 अरूण राठौर 10- कानि0 लक्ष्मण सिहं *मीडिया सैल हल्द्वानी* *जनपद नैनीताल**कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 09 व्यक्ति को गिरफ्तार कर जुआ खेलते हुए 9 लाख 91 हजार 6 सौ रूपये बरामद किये ।* *प्रेस नोट* *दिनांक घटना:-* 30.10.2021 *मुकदमा अपराध संख्या:-* 576/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम *घटना स्थल:-* मिलन बार मण्डी *संक्षिप्त विवरण:-* आगामी धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गन्त चलाये जा रहे अभियान के तहत् डॉ0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक, श्री शान्तुन पारसर क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु व श्री अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा विगत रात्रि में मण्डी क्षेत्र में शान्ति / कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चैंकिग के दौरान मिलन बार से 09 व्यक्तियों को ताश के पत्तो के साथ हार जीत की बाजी लगाते हुये गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा मौके पर जुये के फड से 09 लाख 91 हजार 6 सौ रूपये नकद धनराशि एवं 09 मोबाइल जिनकी कीमत 80 हजार से डेढ लाख तक की है बरामद किये गये हैं। *गिरफ्तार अभियुक्त::-*1- हरीश कुमार निवासी सिविल लाईन रूद्रपुर2- चरन सिधंवानी निवासी एयरलाईन्स कलोनी रूद्रपुर 3- संजय कुमार निवासी फजरपुरा महरौला रूद्रपुर 4- महेन्द्र सिहं निवासी गोरा पडाव हल्द्वानी 5- महेश चन्द्र निवासी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून 6- नवीन चन्द्र निवासी तल्ली हल्द्वानी 7- अंकुर अग्रवाल निवासी बाजपुर ऊ0सि0नगर 8- नन्दन सिंह निवासी गोलापार काठगोदाम 9- संजय कुमार निवासी पिरूमदारा रामनगर *पुलिस टीम:-* 1- प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन 2- प्रशिक्षि पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत 3- उ0नि0 दिनेश जोशी- चौकी प्रभारी मण्डी 4- उ0नि0 दिलवर भण्डारी 5- कानि0 इसरार अहमद 6- कानि0 वीरेन्द्र चौहान 7- कानि0 कुन्दन कठायत 8- कानि0 इसरार नबी 9- कानि0 अरूण राठौर 10- कानि0 लक्ष्मण सिहंl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad