बिग ब्रेकिंग: रामनगर अवैध खनन पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग की कार्यवाही!!कई डम्पर, बैलगाड़ी की जब्त# माफियाओं मैं हड़कंप मचा@

खबर शेयर करें -

रामनगर विशेष संवाददाता विगत कई दिनों से खुलेआम जमकर अवैध खनन हो रहा था वन विभाग की टीम ने आखिर हिम्मत का परिचय दिया और शुक्रवार देर रात्रि वन विभाग की 6 टीमों द्वारा अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही की और डम्पर और बैलगाड़ियों को किया सीज। देर रात्रि तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा छ: टीमों के साथ रात्रि गश्त की गई, जिसमें बन्नाखेड़ा क्षेत्र से गऊघाट में अवैध खनन में दो वाहन (डम्पर), गुलजारपुर जुड़का क्षेत्र में दो वाहन (डम्पर), राघव स्टोन क्रेशर में रात्रि एक बजे कोसी नदी से बैल गाड़ियों द्वारा अवैध उपखनिज पकड़ा। सभी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। टीम में DFO, SDO रामनगर, RO बैलपड़ाव, ROरामनगर, वन सुरक्षा बल एवं फील्ड स्टाफ सम्मिलित थे। जब्त वाहनों को बन्नाखेड़ा वन परिसर एवं हल्दुवा परिसर में तिनही अभिरक्षा में खड़ा कर दिया है। बताया जाता है कि काफी समय से खुलेआम अवैध खनन हो रहा था परंतु किसी की हिम्मत अवैध खनन की रोकने की नहीं थी क्योंकि इसमें कई सफेद पोज के लोगों के वाहन चल रहे हैंl किसी की हिम्मत नहीं थी किन को रोक सके परंतु वन विभाग की टीम ने जो हिम्मत का परिचय दिया है इसकी नागरिक प्रशंसा कर रहे हैंl प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अब तक करोड़ों रुपए का अवैध खनन यहां से किया जा चुका है और संबंधित विभाग हाथ पर हाथ धरे आंख मूंदे बैठा हुआ थाl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad