ब्रेकिंग हल्द्वानी इंदिरा विकास संकल्प यात्रा: वार्ड-36 (दमुवाढूंगा) में पहुँची! सुमित प्रदेश का अभूतपूर्व स्वागत@

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर

इंदिरा विकास संकल्प यात्रा आज वार्ड-36 (दमुवाढूंगा) में पहुँची।
यात्रा की शुरुवात माँ भागीरथी बैंकट हॉल (जमरानी कॉलोनी रोड) से हुयी। वार्ड-36 की पार्षद श्रीमती चंपा देवी जी के नेतृत्व में महिला शक्ति के हुजूम ने इंदिरा विकास संकल्प यात्रा की अगवानी की। महिलाओं संग युवा और बुजुर्गों ने भी कदम से कदम मिलाते हुवे स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी को नम आंखों से याद करते हुवे उनके द्वारा किये गए विकास कार्यो का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और सुमित हृदयेश जी को भरोसा दिलाया कि माता जी (डॉ. इंदिरा हृदयेश) के जाने के बाद वे अकेले नही उनके साथ वार्ड 36 की हर माता का आशीर्वाद हर भाई का साथ है ।
आज की इंदिरा विकास संकल्प यात्रा मे सुमित हृदयेश जी ने व्यापक जनसंपर्क करते हुवे जमरानी ऑटो स्टैंड, जमरानी कॉलोनी, टीन सेट , कुमाऊं कॉलोनी, रूद्र विहार कॉलोनी, पनेरु दुकान चौराहा, विनायक चौक और गुसाईं चौराहा मे नुक्कड़ सभाएं की। नुक्कड़ सभाओं के दौरान कई बार सुमित हृदयेश जी भावुक हुवे और नम आंखों संग उन्होंने वार्ड 36 की जनता को भरोसा दिया कि स्व. इंदिरा हृदयेश जी के अधूरे सपने को वो हर हाल हर परिस्थिति में पूरा करेंगे और जनप्रतिनिधि चुने जाने के उपरांत मालिकाना हक दिलवाना उनका पहला काम होगा।
यात्रा के मुख्य मार्गदर्शक प्रदेश कांग्रेस महासचिव एडवोकेट श्री गोविंद सिंह बिष्ट जी ने बताया कि वार्ड 36 क्षेत्रफल के अनुसार काफी बड़ा वार्ड है इसलिए कल भी इंदिरा विकास संकल्प यात्रा वार्ड 36 में ही जनसंपर्क करेगी।
आज की यात्रा में विजय चंद्रा, लच्छू भाई, संजय कुमार, हृदयेश कुमार, मीनाक्षी नयाल, पुष्पा मेहता, हेमा देवी, दीपा देवी, सीमा लोहनी, मीना देवी, बीना देवी, मीना पवार, किरन देवी, प्रीति बिष्ट, शांति कोरंगा, पुष्पा देवी, राजेन्द्र बिष्ट, चंदन भाकुनी, रंजीत डसीला, शंकर कोहली, लाल सिंह पवार, उमेश पनेरू, मनमोहन पाटनी, रामवीर मौर्या, नरेंद्र पनेरू, अमर गोस्वामी, लक्की आर्या, जीवन बिष्ट, पंकज कुमार, राजू भाई, सौरभ आर्या, हरीश पांडे, गौरव बलुटिया आदि विशेष सहयोग रहा। वहीं यात्रा पहुंचने पर सुमित हृदेश का जगह-जगह अभूतपूर्व स्वागत किया गया लोगों ने कहा आप संघर्ष करो हम आपके साथ हैं मम्मी के सपनों को पूरा करोl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad