ऋषिकेश विशेष संवाददाता राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते नदी नाले भरे उफान पर हैं जिसकी वजह से आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है एक ऐसी खबर ऋषिकेश से सामiने आ गया यहां पर दवाइयां लेकर घर लौट रही एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला जब अपने निवास स्थान फकोट जा रही थी तब आगराखाल-फकोट के मध्य स्थान भिंनु में सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण अपने घर नहीं जा पा रही थी तथा काफी घबरायी व असहाय महसूस कर रही थी।महिला को घबराया हुआ देख वहां ड्यूटी मे मौजूद मुख्य आरक्षी शांति प्रकाश डिमरी ने वृद्ध महिला को अपनी पीठ पर बैठाकर जान की परवाह न करते हुए क्षतिग्रस्त मार्ग एवं उफनते गदेरे के ऊपर पहाड़ी के रास्ते से मार्ग पार कराया, जबकि शांति प्रकाश डिमरी स्वयं हृदय रोग से पीड़ित हैं।बावजूद डिमरी द्वारा मानवता का परिचय देते हुए वृद्ध महिला की तत्परता से सहायता की गयी।इस मानवीय कार्य के परिपेक्ष में तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा मुख्य आरक्षी शांति प्रकाश डिमरी के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ….
साथ ही जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि आपदा के दृष्टिगत आमजन की हर स्थिति में यथा सम्भव सहायता की जाये। अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों का लगातार उत्साहवर्धन किया जायेगा। जागरूक नागरिकों द्वारा इस मानवता के कार्य के लिए चौतरफा प्रशंसा की जा रही हैl