हल्द्वानी विशेष संवाददाता देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल ने कई बार समाचार प्रकाशित किया था काठगोदाम नैनीताल मार्ग सहित अन्य मार्गों पर रहीस जादे एनएच मार्गो पर कारों को सड़क के किनारे खड़ी कर खुलेआम शराब का सेवन करते हैं और हुल्लड़ बाजी करते हैं जिससे आने वाले पर्यटकों को विपरीत असर पड़ता है सड़क किनारे कई खोमचे वाले मुर्ग मुसल्लम बना कर देते हैं और शराब पिलाते हैं मजे की बात यह है खोमचे वालों ने बैठने की अद्भुत व्यवस्था लकड़ी की बेंच सहित सभी साधन उपलब्ध करा रखे हैं शराबी लोग कच्चा मीट लाते हैं मीट पकाने के लिए ₹500 और बैठने की व्यवस्था करते हैं कई खोमचे वालों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पुलिस को प्रतिमाह हम सुविधा शुल्क शुल्क देते हैं उसके बदले में हमें पूरी छूट दे रखी है जब कभी वीआईपी मूवमेंट होता है विशेष चेकिंग अभियान शुरू होता है तो उनका पूर्व में सूचित कर दिया जाता है इसके बदले में उन्हें खुलेआम दारू पिलाने की छूट दे रखी है आज कालाढूंगी पुलिस ने बिगड़ैल रईस को रहीस जादे को खुलेआम सड़क किनारे कार खड़ी करके शराब पीकर हुल्लड़ बाजी के आरोप में कालाढूंगी पुलिस द्वारा वर्तमान में प्रचारित ऑपरेशन मर्यादा के तहत कोटाबाग रोड,गडप्पू रोड,पवलगड रोड सड़क किनारे शराब पीकर हुड़दंग करने वाले तथा गन्दगी फैलाने वाले 08 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान तथा 09 व्यक्तियों का महामारी एक्ट में चालान की कार्यवाही की गई। तथा कालाढूंगी क्षेत्र के निवासियों को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में पुन:किसी के द्वारा सरोवर नगरी में शराब पीकर हुड़दंग किया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आज पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर जागरूक नागरिकों द्वारा चौतरफा प्रशंसा की जा रही है वहीं दूसरी ओर काठगोदाम नैनीताल मार्ग पर बघेल रईस खुलेआम कारों के ऊपर रखकर शराब पीते हैं इससे पर्यटन नगरी नगरी की छवि खराब हो रही है देखना यह है कि पुलिस इस मार्ग पर कब अभियान चलाती हैl