काशीपुर । नगर संवाददाता आप नेता एवं राज्य एवं प्रदेश सरकार से मांग की कि तत्काल इन आशा कार्यकत्रियों की मांगों को स्वीकार कर इनका आंदोलन समाप्त कराया जाए।
आप नेता दीपक बाली आशा कार्यकत्रियों के समर्थन में उनके साथ धरने पर बैठे और उन्होंने कहा कि कोरोना कि जिस जंग को आशा कार्यकत्रियों के बगैर नहीं जीता जा सकता था आज वेमहिला कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर है मगर सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। जिस समय कोरोना काल में लोग अपनों से भी दूर भाग रहे थे उस समय आशा कार्यकत्रियों ने जो सेवा की वह सच्ची मानवता की मिसाल है मगर दुर्भाग्य है कि सरकार इन्हें वेतन देने के बजाय केवल प्रोत्साहन राशि दे रही है और वह भी समय पर नहीं दे रही जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है़ ।श्रीबाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आशा बहनों के साथ है और सरकार से मांग करती है कि वह तत्काल इनकी मांगे पूरी कर उनका आंदोलन समाप्त कराए। श्रीबाली ने आशा बहनों को आश्वासन दिया कि उनके स्तर से उनकी जो भी मदद हो सकेगी उसके लिए वें हमेशा तैयार हैं। गरीब आशाओं के बच्चों को आर्थिक तंगी के चलते शिक्षा ग्रहण करने में आ रही परेशानियों को देखते हुए उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि वे अपनी ओर से भी प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर आशा बहनों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग करेंगे।