देहरादून विशेष संवाददाता हो रही लगातार बारिश से देर रात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी वर्षा से मंगलवार को संतला देवी माता मंदिर के निकट खाबड़वाला में बादल फटा,बादल फटने की घटना से जान माल का कोई नुकसान की खबर नहीं है,लेकिन गाँव के अधिकतर घरों में मलवा घुस गया है और सड़क बंद है। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुची और लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर घरों से बाहर निकाल लिया गया। पिछले कई घंटो से उत्तराखंड में लगातार बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है
वहीं उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से बताया जा रहा है मसूरी-देहरादून मार्ग पर पहाड़ से पत्थर गिरने से इनोवा कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने की खबर है गलोगी पावर हाउस के पास भारी भूस्खलन होने से मार्ग बंद मसूरी पुलिस लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग मौके पर मौजूद हैं कुमायूं में भी हो रही वर्षा से वीर भट्टी एनएच मार्ग तथा पिथौरागढ़ के धारचूला केकई मार्ग अवरुद्ध है वही एनएच मार्ग टनकपुर चंपावत मार्ग में अवरुद्ध हैl